Algorithm kya hota hai

 What is Algorithm with full information in Hindi

Who to learn Algorithm

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की दुनिया में अल्गोरिथम बहोत जी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है अगर आपको एक अच्छा प्रोग्रामर (Programmer) बनना है तो आपको अल्गोरिथम के बारे में ज्ञान होना  बहोत जरूरी होता है।

 (Programming Language) में प्रोग्राम लिखने से पहले अल्गोरिथम लिखा जाता है की कैसे प्रोग्राम बनाया जाये , तो अलोग्रिथ्म किसी भी पर्टिकुलर (Particular) प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए जो भी स्टेप डिफाइन (Define) किये जाते अल्गोरिथम कहलाता है या फिर किसी भी प्रॉब्लम को सोल्व (Solve) करने के लिए यानि इसका हल ढूंडने जो तरीका हम फॉलो करते है उसे हम आसान भाषा में अल्गोरिथम (Algorithm) कहते है आइये एक उदहारण से समझते है क्या अल्गोरिथम क्या है


अल्गोरिथम का उदहारण : 
मान लीजिये अगर आपको किसी को भी कॉल करना है तो इसके लिए अल्गोरिथम क्या होगा , कॉल करने के लिए आप जो भी करेंगे उसे स्टेप बाई स्टेप (Step by step) लिखना होगा यही अल्गोरिथम कहलाता है आइये जान लेते है इसके लिए आप कैसे लिख सकते है अल्गोरिथम.

स्टेप 1 : सबसे पहले मोबाइल का लॉक खोलेंगे
स्टेप 2 : अब डायल (dial) या फिर फ़ोन नंबर को ओपन करेंगे
स्टेप 3 : फ़ोन नंबर डायल करेंगे या फिर कांटेक्ट पे क्लिक करेंगे
स्टेप 4 : अब कॉल बटन पे क्लिक करेंगेतो आपने देखा ही किसी भी यूजर को कॉल करने के लिए आप यही सब स्टेप्स को फॉलो करेंगे तभी आप अपने मोबाइल से किसी को कॉल कर सकते है तो यही अल्गोरिथम कहलाता है तो ये एक बस उदहारण है आइये अब हम उदहारण लेते है किसी भी दो नंबर को ऐड(add) करने लिए.

ध्यान दे : जब भी किसी भी प्रोग्राम के लिए अल्गोरिथम लिखेंगे तो इसके लिए सबसे पहले हम Start से शुरुर करते है और ख़तम हमेशा stop से करते है ये बात आपको हमेशा याद रखना है.

अल्गोरिथम कैसे लिखे (How to write Algorithm)
स्टेप 1: स्टार्ट
स्टेप 2 : दो नंबर ले a और b
स्टेप 3 : अब दोनों को जोड़ दे और इसे किसी sum वैल्यू में स्टोर करदे
स्टेप 4 : अब रिजल्ट शो करे
स्टेप 5 : स्टॉप जरुरी है की अल्गोरिथम (Algortihm) क्या है ? (What is Algorithm in hindi) इसका क्या यूज़ है तो ये जानने से पहले आइये में आपको छोटा सा उदहारण समझाता हु जिससे आपको अल्गोरिथम का कांसेप्ट अच्छी तरह समझ आजायेगा की, जब भी हम कोई भी काम हो अपने रोजाना जिंदगी में या फिर किसी भी चीज़ में चाहे वो कंप्यूटर या फिर इन्टरनेट की दुनिया में ही क्यों न हो , कुछ भी काम करने से पहले हम सोचते जरुर है की इस काम को करने के लिए क्या क्या स्टेप्स हमें फॉलो करना चाहिए और क्या क्या नहीं , तो अल्गोरिथम भी यही होता है किसी भी काम को करने हमें क्या क्या स्टेप फॉलो करना चाहिए यही एक तरह का अल्गोरिथम होता है आइये थोडा डिटेल्स में जान लेते है । 

Algorithm kya hota hai



व्हाट इस अल्गोरिथम (What is algorithm) इसका क्या यूज़ है.

advantage of algorithm in hindi अल्गोरिथम लिखने के फायदे
अल्गोरिथम में किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन(Solution) आपको स्टेप बाई स्टेप मिलेगा जिससे समझने में आसानी होगी.
आप आसानी से अल्गोरिथम को फ्लो चार्ट में कन्वर्ट कर सकते है इसके बाद आप इसे किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कन्वर्ट कर सकते है
Disadvantage of algorithm in hindi अल्गोरिथम लिखने के नुकशान
किसी भी बड़े प्रोजेक्ट के लिए अल्गोरिथम से काफी समय बर्बाद होता है क्यों की पहले आपको अल्गोरिथम लिखा होता है उसके बाद आपको इसके लिए फ्लो चार्ट बनाना पड़ता है और इसके बाद आपको इसे प्रोग्रामिंग कोड में कन्वर्ट करना होता जिससे आपका काफी समय बर्बाद होता है

दोस्तों Algoritham LANGUAGE से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास है और mysupporteducation.blogspot.com को उमीद हैै की हमारी कोसिस आपको पसंद आयी होगी और Algoritham  से जुड़ी इस जानकारी को समझना भी आपके लिए आसान साबित होगा आगे भी ऐसी इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए हमारे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं !!
! आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ