What is Tally erp9 in hindi

 What is Tally ERP-9 With Full Information in Hindi 

Tally kya hai hindi me

Introduction of Tally ERP 9 :—

 टैली का आविष्कार  सन 1986 में  श्याम सुंदर गोयनका और भारत गोयनका ने किया गया था.
 टैली ERP9 का फुल फॉर्म  Interprise Resources  Planing  है.  Tally  का निर्माण India के बेंगलुरु शहर में Petronix Pvt. लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया था l
 किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान में   कुछ व्यापारिक आंकड़े होते हैं जो काफी महत्वपूर्ण होते हैं इन आंकड़ों को पहले रजिस्टर या बही खातों में लिखा जाता है. इसमें आंकड़े और सुरक्षित रहते थे और इन आंकड़ों  के समाधान के लिए कंप्यूटर के क्षेत्र में व्यवसाय से संबंधित अनेक प्रोग्राम डिवेलप किए गए हैं । इन  प्रोग्राम मे Tally एक Important प्रोग्रामिंग है।   वर्तमान समय में इस कंपनी का नाम टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड हो गया है शुरू से लेकर आज तक मार्केट में अनेक Version आ चुके हैं.
जैसे — Tally 4.0 , Tally 4.5  DOS, Tally 5.0 , Tally 7.0 , Tally 8.0 , Tally 9.0 Window के वातावरण में चलने वाला है जिसमें अकाउंट इन इन्वेंटरी की सुविधा के साथ-साथ इंटरनेट की अच्छी सुविधा दी गई है और  वर्तमान समय में टैली इआरपी 9 इन टैली ईआरपी का प्रयोग अधिक किया जा रहा है क्योंकि इसमें अधिक से अधिक सुविधा दी गई है। 

Tally ERP 9  की विशेषता :—

  1. टैली प्रोग्राम में छोटे या बड़े सभी प्रकार के बिजनेसमैन के लिए एक अच्छा प्रोग्राम है। 
  2. Tally में कार्य करने के लिए गेटवे आफ टैली दिया गया है। 
  3.  Tally में डाटा एंट्री के लिए 10 प्रकार की Voucher  की सुविधा दी गई है.
  4. Tally  में 28 प्रकार के डिफॉल्ट ग्रुप की सुविधा दी गई है.
  5.  Tally मे Tax जैसे TDS, TCS, GST, की Entry के लिए अच्छी सुविधा दी गयी है। 
  6. Tally में Payroll की सुविधा दी गई है जिसके द्वारा कर्मचारी केAbsent और Persent के आधार पर सैलरी दे सकते हैं। 
  7. इसमें हम किसी भी सामान की चाहे वह  Metter  मे हो Dozen, Pice, Kg, Litter  मे हम Purchase और Sale  आसानी से कर सकते है। 
  8. इसमे बनाई गई कंपनी को डबल पासवर्ड देने की सुविधा है ,  जिससे कोई दूसरा व्यक्ति कंपनी ओपन नहीं कर सकता है। 
  9. इसमें की गई किसी भी प्रकार की एंट्री में सुधार कर सकते हैं और आ सकता पड़ने पर उसे मिटा भी सकते हैं। 
  10.  इसमें किसी भी प्रकार की एंट्री यार रिपोर्ट को Print कर सकते हैं। 
  11. इसमें किसी भी प्रोडक्ट के Expiry Date Set कर सकते हैं। 
  12. Tally में गोडाउन बनाने की सुविधा दी गई है इसके अलावा एक गोडाउन के माल को दूसरे गोडाउन में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 
  13.  टैली में एंट्री करने के बाद हम बैलेंस शीट,  profit and loss के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 

Tally के लाभ :—

  1.  खातो को आसानी से  प्रबंधित करें 
  2. बैंक सुलह
  3. ग्रो बसिनेस
  4. सुरक्षित data
  5. पुरी दुनिया में आपके  व्यवसाय पर नजर    
  6. क्लाइंट data  प्रबंधित करें      

Features of Tally ERP9 

  1. Create Company
  2. Joranal Entry
  3. Stock Item Creation
  4. Purchase and Sale Vouchers Entry
  5. Rate Set and Expiry Date Setting
  6. Sale and Purchase by Name 
  7. Payment and Receipt Vouchers Entry
  8. Compound Unit and Single Unit (Kg, Gm, Pice, Dozen) 
  9. Print and Print Preview
  10. Go down
  11. Budget
  12. TCS (Tax Collected at Sources) 
  13. TDS (Tax Deducted at Sources) 
  14. Payroll Vouchers
  15. Dr. Cr. Journal Vouchers
  16. Financial Date
  17. Ladger and Stock item to Company
  18. Company Delete by Windows and Alter
  19. Discount
  20. GST (Goods and Services Tax) 

Financial Year :—

 Finacial year 1  अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को समाप्त होने वाले Dorection को Financial Years कहते है। 1 साल के समय को Financial Year कह सकते है। 
जैसे -   किसी भी व्यापारीक प्रतिष्ठान में में एक नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है। 



What is Payroll 

 कर्मचारियों का सैलरी भुगतान व कटौती की एंट्री करना पेरोल  कहलाता है। कोई कर्मचारी कितने दिन प्रजेंट या पर्सेंट है साथ ही कितने दिन ओवरटाइम किया है इसकी इंटर कर सकते हैं हम प्रजेंट था ओवरटाइम के  आधार पर कर्मचारी का वेतन निकाल सकते हैं और अनुपस्थित के आधार पर अब्सेंट उसकी वेतन में से कटौती करते हैं। 

Tally मे इसे on करने के लिए पहले F11 Press key दबाएंगे उसके बाद Menu display होगा उसमे दिया गए Maintain Payroll Option को Yes करके Enter करते हुए accept कर लेते है। 


What is TDS :—

TDS का फुल Form Tax Deducted at Souce है। 
TDS सरकार द्वारा टैक्स लेने का इनडायरेक्ट तरीका है जिससे टैक्स की चोरी को रोका जाता है। 
Deductor द्वारा टीडीएस काटने के बाद टीडीएस राशि सरकार के खाते में में जमा की जाती है। Deductor द्वारा काटे गए टीडीएस को आपके द्वारा आपकी इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाना चाहिये।
अगर Deductor द्वारा tds समय पर सरकार को जमा नहीं करवाया जाता तो Deductor पर इंटरेस्ट और पेनल्टी लग सकते है।

WHAT IS TCS 

 TCS  का फुल फॉर्म टैक्स कलेक्टेड अट सोर्स है
 TCS- टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स होता है. इसका मतलब स्रोत पर एकत्रित टैक्स (इनकम से इकट्ठा किया गया टैक्स) होता है. TCS का भुगतान सेलर, डीलर, वेंडर, दुकानदार की तरफ से किया जाता है. हालांकि, वह कोई भी सामान बेचते हुए खरीदार या ग्राहक से वो वसूलता है. वसूलने के बाद इसे जमा करने का काम सेलर या दुकानदार का ही होता है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 206C में इसे कंट्रोल किया जाता है. कुछ खास तरह की वस्‍तुओं के विक्रेता ही इसे कलेक्‍ट करते हैं. इन वस्‍तुओं में टिंबर वुड, स्‍क्रैप, मिनरल, तेंदु पत्‍ते शामिल हैं. इस तरह का टैक्‍स तभी काटा जाता है जब पेमेंट एक सीमा से ज्‍यादा होता है.

Tally कैसे सीखे (How to learn Tally) 

Tally सीखने के लिए आप किसी कंप्यूटर institute मे एमिशन ले सकते है। वहा पर आपको तल्ली के बेसिक जानकारी बताये जायेगी। जिनके सहायता से आप tally सॉफ्टवेर पर कॉमंड रख पाएंगे। इसके बाद आप जितनी practice करेंगे आप सब सॉफ्टवेयर मे perfact हो जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

SK ने कहा…
Thanks you Sir but incomplete please give me advance knowledge
* ने कहा…
Thanks you friends 👍 good Information
SK ने कहा…
Sir Accounting ke bare me bataye sir
* ने कहा…
Very nice. Your website page is nicely I am daily learn your website article was good. Thanks you so much ❤️❤️ sir
Sir ek Accounting ke bare me article likhe. Sir please explain.