कंप्यूटर बेसिक नॉलेज
कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा कथन निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है। यह डाटा निर्देश सॉफ्टवेयर तथा परिणामों को रिस्टोर भी करता है ताकि आवश्यकता अनुसार इनका उपयोग किया जा सके या डाटा की भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उनके विश्लेषण का कार्य करता है!
C- Common (सामान्य)
O- Operater (चालक)
M- Machine (मशीन)
P-Parpuse (उद्देश्य)
U- User (उपयोगकर्ता)
T- Tread (व्यवसाय)
E- Education (शिक्षा)
T- Research (अनुसंधान)
कंप्यूटर के जन्मदाता का नाम चार्ल्स बैबेज है कंप्यूटर के जन्मदाता का जन्म 26 दिसंबर 1791 में लंदन में हुआ था इनका मृत्यु 18 अक्टूबर सन 1871 ईस्वी में हुआ।
इनपुट— प्रोसेसेस— output
कंप्यूटर सिस्टम के घटक
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है -
-हार्डवेयर
- सॉफ्टवेयर
-डाटा
हार्डवेयर:— कंप्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम छूकर महसूस कर सकते हैं, हार्डवेयर कॉल आता है जैसे- कीबोर्ड,माउस, मॉनिटर ,सीपीयू प्रिंटर, हार्ड डिस्क ,ड्राइव मदरबोर्ड ,प्रोसेसर ,स्पीकर आदि!
सॉफ्टवेयर:— कंप्यूटर के संचालन के लिए निर्मित प्रोग्राम को सॉफ्टवेयर कहते हैं अनुदेशों और प्रोग्रामों का समूह जो कंप्यूटर को या बतलाता है कि उसे क्या और कैसे करना है,सॉफ्टवेयर कहलाता है।
डाटा:— डाटा तथ्यों और सूचनाओं का और व्यवस्थित संकलन है डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है। संख्यात्मक डाटा चिन्ह आत्मक डांटा
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के कंप्यूट शब्द से हुई जिसका अर्थ है गणना करना इसे हिंदी में संगणक जाता है।
2 दिसंबर प्रतिवर्ष विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है
कंप्यूटर के प्रकार
कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं
*Analogue computer
*Digital computer
*Hybrid computer
Analogue Computer:—
यह कंप्यूटर सिग्नल के रूप में प्रयोग किया जाता है इसमें डाटा का ट्रांसमिशन एक सीधी रेखा में होता है इस एनालॉग कंप्यूटर कहते हैं जैसे - इस दाब, पारा आदि
2-मेनफ्रेम कंप्यूटर
3-मिनी कंप्यूटर
4-माइक्रो कंप्यूटर
1-सुपर कंप्यूटर:— यह कंप्यूटर अत्यधिक क्षमता वाला होता है इनका आकार काफी बड़ा होता है विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर क्र के 1 S था।
जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था इसे अमेरिका के क्र के रिसर्च कंपनी ने बनाया था ।
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम 10000 है।
2-मेनफ्रेम कंप्यूटर:— यह अत्यधिक उच्च भंडार वाले हैं या बहुत बड़े आकार का होता है और डाटा को तेजी से संचालन करता है इनका प्रयोग बैंकों सरकारी विभागों में अधिक होता है।
3-मिनी कंप्यूटर:— यह कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से अधिक क्षमता वाले होते हैं तथा डाटा को तेजी से संचालन करता है।
4-माइक्रो कंप्यूटर:— या एक पर्सनल कंप्यूटर होता है जो कि सभी कंप्यूटर में प्रयोग होता है इनका प्रयोग एक समय में एक ही व्यक्ति कर सकता है इसे पीसी कहते हैं।
3 Hybrid computer:— यह कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर का मिश्रण होता है इसका अधिकतर प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है जैसे ECG.
Parts of Computer
*********
Monitor
Mouse
Printer
Keyboard
CPU
Scanner
Web camer
Joystick
Light pen
BCR
सीपीयू की परिभाषा (Central Processing Unit)
जिस प्रकार मनुष्य के पास कार्य करने के लिए मस्त होता है उसी प्रकार कंप्यूटर में सीपीयू होता है या सीपीयू कंप्यूटर के प्रत्येक भाग में निश्चित पावर सप्लाई भेजता है इसकी सारी क्रियाएं सीपीयू से संचालित होती हैं यह प्रोसेसिंग डिवाइस है सीपीयू को कंप्यूटर का हार्डवेयर या मस्तिष्क ने कहा जाता है या कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित निर्देशित तथा समन्वित करता है डाटा को निर्देश अनुसार प्रोसेस करने का कार्य सीपीयू ही करता है सीपीयू वास्तव में एक सघन इंटरव्यू डेट सर्किट चिप है जिसे माइक्रो प्रोसेसर भी कहा जाता है किसी माइक्रोप्रोसेसर प्रोसेसर में करोड़ों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बने होते हैं या प्रोसेसर कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर लगाया जाता है सीपीयू रजिस्टर में स्थित निर्देशों के अनुसार ही डाटा प्रोसेसिंग के लिए अंकगणितीय तथा तार्किक कार्रवाई करता है डाटा प्रोसेसिंग के सभी कार्य सीपीयू द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं
सीपीयू के मुख्य कार्य—
(1) विभिन्न प्रक्रियाओं के क्रम निर्धारित करना
(2) कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित व निर्देशित करना
(3) कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करना
(4). इनपुट डाटा को निर्देशानुसार प्रोसेस करना
सीपीयू को हार्डवेयर की दृष्टि से तीन भागों में बांटा जा सकता है—
(1) कंट्रोल यूनिट
(2) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(3) memory register
सीपीयू में मुख्यतः 8 बटन होती हैं-
1- CD Rom ( CD Writers)
2- Power 🔋 Button
3- USB ( Universal Serial Bus)
4- Red LED
5- Green LED
6- Rest &Restart Button
7- Sound 🔊 Part
8- Microphone Part
1 ( CD Rom) :— इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के सीडी डीवीडी में उपस्थित सॉफ्टवेयर वीडियो को कंप्यूटर में चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है
2 Power Button:— या सीपीयू में बड़ी बटन होती है जिसके द्वारा सीपीओ को ओपन करने का कार्य करते हैं
3 USB Port :— इस port का प्रयोग यूएसबी केबल कार्ड रीडर पेन ड्राइव इत्यादि को सीपीयू से जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है
4 Red LED & Green LED:— यह बत्ती उस समय जलती है जब कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं और तब तक जलती है जलती रहती है जब तक कंप्यूटर बंद नहीं होता है
5 Rest, Restart Button:— इस बटन का प्रयोग उस समय करते हैं जब किसी कारण हमारा कंप्यूटर हैंग हो जाता है अथवा कार्य करना बंद हो जाता है तो पुणे स्टार्ट करने की आवश्यकता पड़ती है जिसके बिना विद्युत संपन्न तोड़े दोबारा स्टार्ट कर सकते हैं
6 Sound Port:— es port का उपयोग साउंड स्पीकर को तार को सीपीयू को जोड़ने में किया जाता है
7 Microphone Port:— es पोर्ट का प्रयोग प्रयोग माइक्रोफोन के तार को जोड़ने के लिए किया जाता है जिसके द्वारा अपनी आवाज को इंटरनेट से किसी दूसरे से बातचीत करने के लिए था रिकॉर्डिंग करने के लिए करते हैं
सीपीयू दो प्रकार के होते हैं
1*Tower type CPU
2* desktop type CPU
(1) मोनोक्रोमिक मॉनिटर
(2) ग्रे स्केल मॉनिटर
(3) कलर मॉनिटर
1 मोनोक्रोमिक मॉनिटर: — या मॉनिटर दो रंग में डिस्प्ले प्रदर्शित करता है मॉनिटर के पृष्ठभूमि में एक रंग होता है जबकि सामने दिखने वाले ऑब्जेक्ट का रंग दूसरा होता है।
2 ग्रे स्केल मॉनिटर:— यह मोनोक्रोनिक मॉनिटर का एक रूप है जिसमें काले और सफेद रंगों के मिश्रण से कई सेठ प्रदर्शित किए जाते हैं!
3 कलर मॉनिटर:— इसमें तीन मूल रंग लाल हरा और नीला का
Monitor Image🖼
Keyboard
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा कंप्यूटर को निर्देशित करने का कार्य करते हैं इसमें सरदार रूप से so41 को एक बटन होती हैं कि बोर्ड बोर्ड के रूप में तीन प्रकार के पाए जाते हैं 1- PS2 पोर्ट पोर्ट कीबोर्ड
2-यूएसबी पोर्ट कीबोर्ड 3
3 ब्लूटूथ
कीबोर्ड एक प्रचलित इलेक्ट्रोमैकेनिकल इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में अल्फा न्यूमैरिक डाटा डालने तथा कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए किया जाता है कीबोर्ड पर टाइप किया जाने वाला डाटा कंप्यूटर मॉनिटर के स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है कि वोट का प्रयोग माउस की तरह पॉइंट डिवाइस के रूप में भी किया जाता है आजकल 104 बटन वाले यू QWERTY की बोर्ड का प्रयोग प्रचलन में है
Mouse
माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा निर्देश देने का कार्य करते हैं माउस की तरह किसी भी काम को तेजी से कर सकते हैं
माउस मे मुख्य तीन बटन होते हैं—
1 Left Button
2 Central Button
3 Right Button
कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा कथन निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है, निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है। यह डाटा निर्देश सॉफ्टवेयर तथा परिणामों को रिस्टोर भी करता है ताकि आवश्यकता अनुसार इनका उपयोग किया जा सके या डाटा की भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उनके विश्लेषण का कार्य करता है!
𝘾𝙤𝙢𝙥𝙪𝙩𝙚𝙧
कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनपुट डिवाइस के द्वारा दिए गए निर्देश के परिणाम को आउटपुट डिवाइस के द्वारा मनुष्य की अपेक्षा बहुत कम समय में सत्य एवं विश्लेषक परिणाम प्रस्तुत करता है।
Definition of Computer Words.C- Common (सामान्य)
O- Operater (चालक)
M- Machine (मशीन)
P-Parpuse (उद्देश्य)
U- User (उपयोगकर्ता)
T- Tread (व्यवसाय)
E- Education (शिक्षा)
T- Research (अनुसंधान)
कंप्यूटर के जन्मदाता का नाम चार्ल्स बैबेज है कंप्यूटर के जन्मदाता का जन्म 26 दिसंबर 1791 में लंदन में हुआ था इनका मृत्यु 18 अक्टूबर सन 1871 ईस्वी में हुआ।
इनपुट— प्रोसेसेस— output
कंप्यूटर सिस्टम के घटक
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है -
-हार्डवेयर
- सॉफ्टवेयर
-डाटा
हार्डवेयर:— कंप्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम छूकर महसूस कर सकते हैं, हार्डवेयर कॉल आता है जैसे- कीबोर्ड,माउस, मॉनिटर ,सीपीयू प्रिंटर, हार्ड डिस्क ,ड्राइव मदरबोर्ड ,प्रोसेसर ,स्पीकर आदि!
सॉफ्टवेयर:— कंप्यूटर के संचालन के लिए निर्मित प्रोग्राम को सॉफ्टवेयर कहते हैं अनुदेशों और प्रोग्रामों का समूह जो कंप्यूटर को या बतलाता है कि उसे क्या और कैसे करना है,सॉफ्टवेयर कहलाता है।
डाटा:— डाटा तथ्यों और सूचनाओं का और व्यवस्थित संकलन है डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है। संख्यात्मक डाटा चिन्ह आत्मक डांटा
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के कंप्यूट शब्द से हुई जिसका अर्थ है गणना करना इसे हिंदी में संगणक जाता है।
2 दिसंबर प्रतिवर्ष विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है
कंप्यूटर के प्रकार
कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं
*Analogue computer
*Digital computer
*Hybrid computer
Analogue Computer:—
यह कंप्यूटर सिग्नल के रूप में प्रयोग किया जाता है इसमें डाटा का ट्रांसमिशन एक सीधी रेखा में होता है इस एनालॉग कंप्यूटर कहते हैं जैसे - इस दाब, पारा आदि
Digital Computer:— यह कंप्यूटर सभी कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है यह कंप्यूटर बायनरी वैल्यू 0,1,के आधार पर कार्य करता है 0 है तो गलत 1 है तो सही का चिन्ह परिचित करता है चार प्रकार के होते हैं-
1-सुपर कंप्यूटर2-मेनफ्रेम कंप्यूटर
3-मिनी कंप्यूटर
4-माइक्रो कंप्यूटर
1-सुपर कंप्यूटर:— यह कंप्यूटर अत्यधिक क्षमता वाला होता है इनका आकार काफी बड़ा होता है विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर क्र के 1 S था।
जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था इसे अमेरिका के क्र के रिसर्च कंपनी ने बनाया था ।
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम 10000 है।
2-मेनफ्रेम कंप्यूटर:— यह अत्यधिक उच्च भंडार वाले हैं या बहुत बड़े आकार का होता है और डाटा को तेजी से संचालन करता है इनका प्रयोग बैंकों सरकारी विभागों में अधिक होता है।
3-मिनी कंप्यूटर:— यह कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से अधिक क्षमता वाले होते हैं तथा डाटा को तेजी से संचालन करता है।
4-माइक्रो कंप्यूटर:— या एक पर्सनल कंप्यूटर होता है जो कि सभी कंप्यूटर में प्रयोग होता है इनका प्रयोग एक समय में एक ही व्यक्ति कर सकता है इसे पीसी कहते हैं।
3 Hybrid computer:— यह कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर का मिश्रण होता है इसका अधिकतर प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है जैसे ECG.
Parts of Computer
*********
Monitor
Mouse
Printer
Keyboard
CPU
Scanner
Web camer
Joystick
Light pen
BCR
सीपीयू की परिभाषा (Central Processing Unit)
जिस प्रकार मनुष्य के पास कार्य करने के लिए मस्त होता है उसी प्रकार कंप्यूटर में सीपीयू होता है या सीपीयू कंप्यूटर के प्रत्येक भाग में निश्चित पावर सप्लाई भेजता है इसकी सारी क्रियाएं सीपीयू से संचालित होती हैं यह प्रोसेसिंग डिवाइस है सीपीयू को कंप्यूटर का हार्डवेयर या मस्तिष्क ने कहा जाता है या कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित निर्देशित तथा समन्वित करता है डाटा को निर्देश अनुसार प्रोसेस करने का कार्य सीपीयू ही करता है सीपीयू वास्तव में एक सघन इंटरव्यू डेट सर्किट चिप है जिसे माइक्रो प्रोसेसर भी कहा जाता है किसी माइक्रोप्रोसेसर प्रोसेसर में करोड़ों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बने होते हैं या प्रोसेसर कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर लगाया जाता है सीपीयू रजिस्टर में स्थित निर्देशों के अनुसार ही डाटा प्रोसेसिंग के लिए अंकगणितीय तथा तार्किक कार्रवाई करता है डाटा प्रोसेसिंग के सभी कार्य सीपीयू द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं
सीपीयू के मुख्य कार्य—
(1) विभिन्न प्रक्रियाओं के क्रम निर्धारित करना
(2) कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित व निर्देशित करना
(3) कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करना
(4). इनपुट डाटा को निर्देशानुसार प्रोसेस करना
सीपीयू को हार्डवेयर की दृष्टि से तीन भागों में बांटा जा सकता है—
(1) कंट्रोल यूनिट
(2) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(3) memory register
सीपीयू में मुख्यतः 8 बटन होती हैं-
1- CD Rom ( CD Writers)
2- Power 🔋 Button
3- USB ( Universal Serial Bus)
4- Red LED
5- Green LED
6- Rest &Restart Button
7- Sound 🔊 Part
8- Microphone Part
1 ( CD Rom) :— इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के सीडी डीवीडी में उपस्थित सॉफ्टवेयर वीडियो को कंप्यूटर में चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है
2 Power Button:— या सीपीयू में बड़ी बटन होती है जिसके द्वारा सीपीओ को ओपन करने का कार्य करते हैं
3 USB Port :— इस port का प्रयोग यूएसबी केबल कार्ड रीडर पेन ड्राइव इत्यादि को सीपीयू से जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है
4 Red LED & Green LED:— यह बत्ती उस समय जलती है जब कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं और तब तक जलती है जलती रहती है जब तक कंप्यूटर बंद नहीं होता है
5 Rest, Restart Button:— इस बटन का प्रयोग उस समय करते हैं जब किसी कारण हमारा कंप्यूटर हैंग हो जाता है अथवा कार्य करना बंद हो जाता है तो पुणे स्टार्ट करने की आवश्यकता पड़ती है जिसके बिना विद्युत संपन्न तोड़े दोबारा स्टार्ट कर सकते हैं
6 Sound Port:— es port का उपयोग साउंड स्पीकर को तार को सीपीयू को जोड़ने में किया जाता है
7 Microphone Port:— es पोर्ट का प्रयोग प्रयोग माइक्रोफोन के तार को जोड़ने के लिए किया जाता है जिसके द्वारा अपनी आवाज को इंटरनेट से किसी दूसरे से बातचीत करने के लिए था रिकॉर्डिंग करने के लिए करते हैं
सीपीयू दो प्रकार के होते हैं
1*Tower type CPU
2* desktop type CPU
Monitor & VDU - (VISUAL DISPLAY UNIT)
यह कंप्यूटर का सहायक भाग एवं महत्वपूर्ण भाग होता है यह एक आउटपुट डिवाइस है जो सीटू से जुड़ा होता है और मॉनिटर मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है मॉनिटर पर्सनल कंप्यूटर में प्रयुक्त एक लोकप्रिय आउटपुट डिवाइस है जो सॉफ्ट कॉपी प्रदान करता है मॉनिटर कंप्यूटर में चल रहे कार्यों को दर्शाता है तथा उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच संबंध स्थापित करता है मल्टीमीडिया में एनिमेशन चलचित्र छायाचित्र रेखा चित्र था वीडियो आज के लिए मॉनिटर का होना आवश्यक है कीबोर्ड पर टाइप किया जाने वाला डाटा भी मॉनिटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है जी यू आई ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के बढ़ते प्रचलन के कारण मॉनिटर के बीच पर्सनल कंप्यूटर की कल्पना बेमानी है आजकल पर्सनल कंप्यूटर के लिए LED ,LCD मॉनिटर का प्रयोग हो रहा है ! मॉनिटर का वर्गीकरण (classification of monitor) मॉनिटर तीन प्रकार के होते हैं—(1) मोनोक्रोमिक मॉनिटर
(2) ग्रे स्केल मॉनिटर
(3) कलर मॉनिटर
1 मोनोक्रोमिक मॉनिटर: — या मॉनिटर दो रंग में डिस्प्ले प्रदर्शित करता है मॉनिटर के पृष्ठभूमि में एक रंग होता है जबकि सामने दिखने वाले ऑब्जेक्ट का रंग दूसरा होता है।
2 ग्रे स्केल मॉनिटर:— यह मोनोक्रोनिक मॉनिटर का एक रूप है जिसमें काले और सफेद रंगों के मिश्रण से कई सेठ प्रदर्शित किए जाते हैं!
3 कलर मॉनिटर:— इसमें तीन मूल रंग लाल हरा और नीला का
Monitor Image🖼
Keyboard
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा कंप्यूटर को निर्देशित करने का कार्य करते हैं इसमें सरदार रूप से so41 को एक बटन होती हैं कि बोर्ड बोर्ड के रूप में तीन प्रकार के पाए जाते हैं 1- PS2 पोर्ट पोर्ट कीबोर्ड
2-यूएसबी पोर्ट कीबोर्ड 3
3 ब्लूटूथ
कीबोर्ड एक प्रचलित इलेक्ट्रोमैकेनिकल इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में अल्फा न्यूमैरिक डाटा डालने तथा कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए किया जाता है कीबोर्ड पर टाइप किया जाने वाला डाटा कंप्यूटर मॉनिटर के स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है कि वोट का प्रयोग माउस की तरह पॉइंट डिवाइस के रूप में भी किया जाता है आजकल 104 बटन वाले यू QWERTY की बोर्ड का प्रयोग प्रचलन में है
Mouse
माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा निर्देश देने का कार्य करते हैं माउस की तरह किसी भी काम को तेजी से कर सकते हैं
1 Left Button
2 Central Button
3 Right Button
Input And Output devices name
- Keyboard
- Mouse
- Joystick
- Scanner
- Microphone
- Digital camera
- Light pen
- Track ball
- MICR, OCR
OUTPUT DEVICES NAME
- Monitor
- Printers
- Speakers🔊
- VDO
- Plotter
- LED, LCD, CRT,
- Head Phone
- Visual Displa
दोस्तो, अब कंप्यूटर से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास है और mysupporteduction को उम्मीद है की हमारी ये कोसिस आपको पसंद आयी होगी और कंप्यूटर के जुड़ी इस जानकारी को समझना भी आपके लिए आसान साबित होगा। आगे भी हम ऐसी इन्वोटिव और इंट्रेस्टिंग जानकारीया लेने के लिए हमारे mysupporteduction के ऑफिसियल वेबसाइट को visit करे कि हर नई और इन्वोटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुँचे। धन्यवाद !!!
8 टिप्पणियाँ