What is VPN Virtual Private Network

What is VPN (Virtual Private Network). VPN क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी मे ? 




What is VPN (Virtual Private Network). VPN क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी मे ?

What is VPN Virtual Private Network 

VPN का पूरा नाम है Virtual Private Network, ये एक network की तकनीक है जो public network में जैसे की Internet और private network जैसे की Wi-Fi में सुरक्षित connection बनाता है. VPN एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने network को सुरक्षित रखने के लिए और अपने personal data को hackers से बचाने के लिए.

इन्टरनेट में बहोत सी वेबसाइट ऐसी है जो की बहोत से कन्ट्रीज(Countries) में ब्लॉक है अब ऐसे में आप उन ब्लॉक वेबसाइट को जो आपके देश में ब्लॉक है उन्हे एक्सेस करना चाहते है तो आप उन वेबसाइट को कैसे यूज़ कर सकते है तो ऐसे में आप vpn यूज़ कर सकते है vpn के इस्तेमाल से आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट आसानी से एक्सेस कर सकते है घर बैठे, तो इस पोस्ट में , में आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) के बारे में बताऊंगा की कैसे आप इसके प्रयोग से अपने आईपी एड्रेस (ip address) को बदल सकते है और किसी भी ब्लॉक साइट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते है

VPN कैसे काम करता है – How VPN Works in Hindi

 VPN का फुलफॉर्म virtual private network होता है ये एक तराह का प्राइवेट नेटवर्क होता है जो की किसी भी यूजर को दुनिया में कही भी और कभी भी इस नेटवर्क को एक्सेस करने की अनुमति देता है इसके लिए आपको नेटवर्क कंपनी की तरफ से एक ip address और लॉग इन यूजर नेम और पासवर्ड प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप दुनिया में कही से भी इस नेटवर्क को एक्सेस कर सकते है

वी पी एन नेटवर्क का यूज़ ज्यादातर बड़े बड़े कंपनी के वेबसाइट (companies),education institutions वेबसाइट ,goverment वेबसाइट , इत्यादि मे यूज़ किया ज्यादा है क्यों की इन साइट्स में बहोत ही महत्वपूर्ण डाटा होता है जो की हैकर चुरा सकते है इशलिये vpn यूज़ किया जाता है वी पी एन किसी भी तराह के डाटा को इन्टरनेट में गुप्त तरीके से भेजता है जिससे किसी भी हैकर को पता नहीं चलता की डाटा कैसे और भेजा गया है तो ये एक सिक्योर और सेफ होता है

वी पी एन  (Virtual Private Network) नेटवर्क आपको फ्री में भी मिल सकता है या फिर आप पैसे देके भी इस नेटवर्क को खरीद सकते है अगर आप एक फ्री वीपीएन यूज़ करते है तो इसके कुछ खामिया यानि limitation होती है और अगर आप किसी वीपीएन को खरीदते है तो उसमे आपको बहोत सारे फीचर मिलेंगे.

VPN सर्विस यूज़ करने के नुकशान और फायदे:


फ्री वी पी एन में आपको कुछ पैसे देने की जरुरत नहीं है यानि की इसमें आपको जो भी फीचर मिलेगा वो आप फ्री में यूज़ कर सकते है
अगर आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट यूज़ करना चाहते है तो आप फ्री वी पी एन का यूज़ कर सकते है
फ्री वी पी एन में आपको एड्स शो होंगे या फिर आप कुछ लिमिटेड बैंडविड्थ (Bandwidth) ही यूज़ कर सकते है
अगर आपका डाटा highly confidential है तो फ्री वी पी एन यूज़ करना सही नहीं है क्यों की फ्री वी पी एन प्रोवाइड करने वाली कंपनी आपके डाटा को दुसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है अपने प्रॉफिट के लिए

Paid VPN  सर्विस (Paid vpn) यूज़ करने के फायदे :


अगर आप एक वी पी एन सर्विस को खरीदते है तो ऐसे ने आपका डाटा पूरा सेफ रहता है
पेड वी पी एन सर्विस कंपनी आपके किसी भी तरह के डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता
वी पी एन पेड सर्विस में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ के साथ और भी बहोत सारे मिलेंगे.

मोबाइल में VPN कैसे यूज़ करे ? 

अगर आप मोबाइल में vpn यूज़ करना चाहते है तो ये बहोत ही आसान है आपको प्ले स्टोर पे बहोत सारे एप्स मिल जायेंगे जो की एकदम फ्री है में आपको इसी एक एप की मदद से ही वी पी एन यूज़ करना सिखाऊंगा क्यों क इस एप में आपको कोई यूजर आईडी पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी ये एप आपके फ़ोन में अपने आप ही vpn की सारी सेटिंग्स को सेटअप करदेगा फिर आप वी पी एन यूज़ कर सकते है तो आइये सीखते है की किस तरह आप अपने स्मार्ट फ़ोन में वी पी एन का यूज़ कर के किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है

1.सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में TouchVPN एप को इनस्टॉल करे इस एप को आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है.

2.इनस्टॉल करने के बाद आपको एप ओपन करना है आपको लोकेशन सेलेक्ट करना है और उसके बाद connect पे क्लिक करे जैसे ही आप कनेक्ट पे क्लिक करोगे वैसे ही आप आपके फ़ोन पे vpn एक्टिवेट हो जायेगा.

Computer के लिए Best Windows VPN Software

वैसे तो Internet में बहुत से VPN software उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से अपने लिए सही VPN का चुनाव करना बहुत ही कठिन बात है. इसलिए मैंने Best Windows VPN Softwares की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप अपने Windows 10 कंप्यूटर में install कर सकते हैं और अपने identity को बचा सकते हैं. वैसे ध्यान दें की इनमें से प्राय VPN Service दोनों Free और Paid हैं, इसलिए अगर आप एक normal user हैं तब आप Free VPN Service का इस्तमाल कर सकते हैं.

  • CyberGhost
  • Hotspot Shield
  • Finch VPN
  • ZPN connect
  • Windsribe
  • Total VPN
  • OpenVPN
  • Tunnel Bear
  • Zenmate
  • Surf Easy

SmartPhone के लिए Best Android VPN Apps क्या हैं?
यहाँ पर मैंने Best Android VNP Apps की एक List बनायी हुई है, जिसे आप खुद देख सकते हैं और अपने जरुरत के हिसाब से आप किसी भी एक Android App को install कर सकते हैं.

  • ExpressVPN
  • Windscribe
  • NordVPN
  • Tiger VPN
  • SaferVPN
  • Buffered VPN
VPN के Advantages क्या हैं ?

चलिए VPN के Advantages के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

1. ये एक public connection को safely access करने में मदद करता है – बहुत बार हमें एक Wi-Fi connection का इस्तमाल करने की जरुरत पड़ सकती है लेकिन ये ज्यादा safe नहीं होते हैं, तब ऐसे में एक VPN Service के मदद से हम खुद की identity को छुपा सकते हैं और safely browse कर सकते हैं.

2. ये online security को बढ़ा देती है – जब बात online safety की होती हैं तब Internet को VPN के माध्यम से browse करना सच में बहुत ही secured होता है, ये आपके web data को बहुत ही अच्छे से protect करता है. दूसरी भाषा में कहें तब एक strong antivirus और एक standard firewall, के साथ साथ एक VPN के होने से ये हमारी security में एक extra layer add कर देता है.

3. ये आपको कोई भी Shows को देखने में मदद करता है कहीं से भी – Geo-restriction बहुत ही ज्यादा annoying होता है, लेकिन ये होता जरुर है. ऐसे में एक VPN आपकी काफी मदद कर सकता है geo-blocked websites को access करने के लिए, इसमें कोई border restriction नहीं होता है जो की आपको रोक सके कोई भी shows को देखने के लिए.

4. कुछ भी चीज़ anonymously download कर सकते हैं – यदि आपका Internet Service Provider आपको कोई Websites का इस्तमाल करने से रोकता है तब आप VPN services के मदद से उन Files को anonymously download कर सकते हैं.

 इन्हे भी पढे? 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ