How to Get Job Apple Company 2021 in India
दोस्तों Apple जो की दुनिया की सबसे बड़ी company में से एक और Apple नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे महँगी Gadgets की तस्वीर बनती है और इस company में जॉब करना सच में अपने आप में एक अनोखी बात है | Apple company में job के लिए apply करते time आपके पास कौन से skill or degree होने चाहिए और किस तरह कि preparation आपको Apple में job के लिए तैयार कर सकती है|
तो चलिए सबसे पहले जानते है Apple Company me job kaise paye और इससे जुडी पूरी जानकारी भी लेंगे | तो चलिए शुरू करते है –
Apple company के बारे में About Apple Company –
जैसे की आप जानते है Apple दुनिया की सबसे बड़ी Tech company में से एक है। ये consumer electronic computer software or online services को design to app or sale करने वाले multinational technology company है।
इस American company के product or service इतने exclusive होते हैं कि हर कोई अपनी पहुंच वहां तक बनाने कि कोशिश में लगा रहता है फिर चाहे Apple का iPhone हो, iPad ,Mack ,iPod,Apple watch या फिर Apple TV ही क्यों न हो इस tech joint का रूतवा बहुत उच्चा है ।
Apple का Headquarter California में है और India में इसके foresale offices Mumbai , Bangalore , Hyderabad or gurugram में है इस company के founder Steve Jobs है जिन्होंने Stephen Wozniak के साथ मिल कर Apple company शुरू की थीं |
Apple इतनी बड़ी or advance technology वाला company है इसका अंदाजा आपको भी होगा ऐसे में Apple जैसा tech form में job मिलना आसान तो नहीं हो सकता लेकिन आप अपने सही skills पर काम करे तो आपको job मिलने कि chance बढ़ जरुर स्कती है|
Apple me job kaise paye ? (How to get a job in Apple company in hindi)
दोस्तों आइये अब जानते है Apple Company me job kaise paye , Apple company में job पाने के process को समझते है| इसमें professional के आलावा जैसे school or college के student भी entry level jobs ओर temporary position के लिए apply कर सकते हैं|
Apple company में job search करने के लिऐ आप इसकी website पर ( joinus.beyou.) पर visit कर सकते है or अपना application उस job position के लिए send कर सकते है जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपके पास Apple ID होना जरूरी है|
Apple me job के लिए Qualification क्या होनी चाहिए ?
Apple company में job apply करने से पहले आपका jobs के बारे में बहुत कुछ जानना जरूरी है ,जैसे कि
Apple में work करने के लिए आपकी age कम से कम 18 साल होने चाहिए
भले ही आपके पास experience ना हो लेकिन आपके पास अपने job position के according education and technology background होना चाहिए|
diagonogills skill रखने वाले candidates को job कि chance तो काफी बढ़ जाते है अगर आप लोगो को new product introduce करना पसंद करते है तो sales position के लिए apply करे
अगर आप problem solving skills रखते है तो technical support position के लिए apply करे और स्टोर को मैनेज करना आपको interesting लगता है तो leadership position आपके लिए बिल्कुल सही रहगी ।
Experienced computer scientist होने के situation में आप software development position के लिए Suitable रहेंगे।
Apple user experience में शामिल होने चाहते हैं तो design team के लिए apply किजिए आपके field or designed job position के बारे में general information के बाद Apple के particular job field के लिए required degree की बात करते हैं |
दोस्तों वैसे तो apple company में कई प्रकार के जॉब कर सकते है लेकिन हम निचे कुछ मुख्य jobs की सूची दे रहे है जो popular है |-
APPLE की FINANCE JOB जैसे financial analyst और finance manager के लिए apply करने के लिए आपके पास finance or financial economics में degree होनी चाहिए और अगर आपने finance में MBA किया है तो इसका benefit आपको जरूर मिलेगा।
APPLE की EDUCATION JOB जैसी instructional project manager और learning and development program manager के लिए apply करते time आपके पास education instructional design में degree होनी चाहिए। ऐसा होने पर आपको preference मिलेगी।
APPLE SOFTWARE JOB जैसे software engineer IOS application developer,Game development solutions engineer or front end engineer के लिए आपके पास computer science में degree होनी चाहिए और आपको C++, JavaScript , python और SQL जैसी programming skill की stronger knowledge भी होनी चाहिए।
INFORMATION SECURITY JOB information security job के लिए आपके पास computer science, ciber security में degree होनी चाहिए साथ ही आपको authentication protocol, cryptography, security architecture and compliance की deep knowledge होनी जरूरी है।
MACHINE LEARNING AND ARTIFICIAL INTELLIGENCE JOB के लिए आपके पास computer science, computer engineering physics, stastics जैसे related field में master or doctor degree होनी चाहिए और आपको machine Learning algorithm or technology की deep understanding होनी जरूरी है इसके अलावा C, C++ or python जैसे language में solid programming skill भी compulsory है।
DATA AND ANALYTICS JOB के लिए applied math , business analytics intelligence, computer science operation research or statistics में degree हो और इस position से related skills भी होनी जरूरी है|
BUSINESS AND MARKETING JOB के लिए MBA की degree जरूरी है आप जानते है कि Apple में कौन-कौन से level पर job के लिए apply किया जा सकता है।
INTERNSHIP_Apple में job पाने का बहुत अच्छा रास्ता internship है और young professionals और students को intern की position आसानी से मिल सकती है लेकिन इसके लिए आपके पास extraordinary skill होनी चाहिए जो आपको भीड़ से अलग करती हो।
WORK FROM HOME JOBS_ Apple company में home based jobs का option भी मिलता है। यानि आप Apple company के लिए work from home भी कर सकते हैं।
ये job part time or full time position पर होती है। इस तरह के job में आप Apple care,Apple customer service team के member बनेंगे , और आपका काम होगा phone or chat window पर customer को Apple software, hardware, services and accessories के बारे में advice देना। Apple Company me job kaise paye
Apple store में job किस प्रकार की होती है ?
Apple Store job में आप store job के लिए apply कर सकते हैं इसमें 3 main categories होते हैं_
sells
customer support
Leadership opportunities
Apply job के workers भी specialist होते हैं और अगर आप इस position पर excellent perform करते हैं तो आप दूसरे segment में जाने का chance भी पा सकते है।
Apple में apply करने का process क्या है?
Apple company को passionate or happy employees पसन्द है और साथ ही ऐसे candidate जो fake ना हो।
Job के लिए आपके अपने resume तैयार करना होगा| जिसमें आपके Professional skills , Achievements or Personality भी हो show सके और Apple product की deep knowledge भी होनी जरूरी है |
Apple के काम करने का तरीका भी पता होनी चाहिए साथ ही इस resume में भी mention होनी चाहिए कि आप Apple company की ability में आप कितना यकीन रखते हैं।
Apple में job पाने का best तरीका reference को बताया गया है। यानि आपका कोई known person Apple में job करता है तो उसके reference से आपको job मिलना आसान हो सकता है।
लेकिन आपके पास reference नहीं है तो आप online apply करें या link_in resume post करें |
Apply करने के बाद next step के लिए select हो जाते हैं तो आपको पता होनी चाहिए कि Apple company में interview 4 stage तक हो सकती है और hiring process में लगने वाला time 2 weeks से 4 months तक हो सकती है।
I
nterview की 1st stage required के साथ phone interview होता है। जिसमे समय 30 मिनट का होता है |
इस 30 minutes के round मे आप के पास great impression बनाने का chance होता है इसीलिए आपको अपने experience, knowledge or resume में mention हर एक details को short but effective में explain करना आना चाहिए।
आप के पास इन सवालों भी होनी चाहिए कि आप Apple में job क्यों करना चाहते हैं? और आपको क्यों लगता है कि इस position के लिए आप best option है।
अगर आप recuted suitable candidate लगे तो आपको video interview face करने के लिए prepared रहना होगा। इसका main purpose इसके technical ability, problem solving skills का पता लगाना होता है।
ये round clear करने के बाद next stage team leader से meeting होता है जो आपके hard और soft skill को test करता है और यह पता लगाता है कि क्या आप team player है, क्या आप easy going है, क्या आप real professional है और ये जानना भी Apple की priority में से एक है कि आप लोगों से कैसे घूलते मिलते हैं, क्योंकि Apple को ऐसे employees चाहिए होते है,
जो customer के problem को easily handle कर सके और उन्हें appropriate advice दे सके और last stage panel interviews होती है जिसमें select होने के बाद आपको job मिल जाती है। जिसमें select होने के बाद आपको job मिल जाती है।
Apple job Salary कितनी होती है ?
इस company में salary की बात करे तो हर पद की अलग अलग salary होती है लेकिन अनुमानतः apple job salary 30000 से शुरू होकर 1.20 लाख से भी ज्यादा है |
यह आपके मेहनत पर depend करेगा आप कितना अच्छा काम करेंगे अगर आप Apple company HeadQuarter में जॉब करे तो वह इससे भी ज्यादा salary दी जाती है |
इन्हे भी पढ़े
1 टिप्पणियाँ