Graphic card kya hota hai

What is Graphic Card with full information in hindi

ग्राफिक कार्ड क्या होता है क्या काम करता है

 ग्राफिक कार्ड क्या होता है ?  कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिंदी में। 

"ग्राफ़िक कार्ड कंप्यूटर का हार्डवेयर(Hardware) पार्ट है जो की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के मदरबोर्ड से जुडा होता है इसी की मदद से आप अपने कंप्यूटर में जो भी फोटो देखते है या फिर कोई विडियो देखते है या कोई गेम खेलते है तो वो आपको बहोत क्लियर दिखाई देता है अगर आप बिना ग्राफ़िक कार्ड के कोई गेम खेलते है या फिर विडियो देखते है तो आप इतना क्लियर नहीं दिखाई देगा जितना की ग्राफ़िक कार्ड डालने के बाद आपको दिखाई देगा ग्राफ़िक कार्ड को हम विडियो कार्ड (Video Card) भी कहते है"

Graphic Card क्या है ? ग्राफ़िक कार्ड बेसिकली एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी ये होता है . कंपनी की तरफ से लैपटॉप या कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इनबिल्ड ये कार्ड आपको मिल जाता है अगर आप चाहे तो बाजार से लाकर एक्सटर्नल Graphic Card भी अपने कंप्यूटर में लगा सकते है . हालाकि स्मार्टफोन में ग्राफिक कार्ड नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने के लिए स्लॉट नहीं दिया जाता है लेकिन कंप्यूटर ये काम काफी आसान है क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप में इसके लिए स्लॉट दिए जाते है जिसमें आप अपने हिसाब से Graphics Card लगवा सकते हैं . 

Graphic card क्या काम करता है ? Graphics Card क्या है अब आप इसके बारे में जान गए है तो ये भी जानना चाहेंगे कि ये Graphics card क्या काम करता है 

आजकल किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में हाई Graphic Card होना काफी जरुरी हो गया है क्योंकि सभी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग या प्रोसेसिंग का काम करना चाहते है और इसके लिए इस कार्ड का होना जरुरी है . अगर आपको गेमिंग का बहुत शौक है इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर चलाना चाहते है या फिर कोई VFX इफ़ेक्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए कंप्यूटर में Graphic Card का होना जरुरी है . ox SONY Wireless Headphones आपको पता ही होगा कि ग्राफिक कार्ड हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है लेकिन वो साधारण ग्राफिक कार्ड होते है जो किसी वीडियो को अच्छे से चला सकते है . लेकिन आप साधारण Graphic Card में एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते है . पहले तो बड़े सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टाल ही नहीं होंगे अगर कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल हो भी जाता है तो आपका लैपटॉप हैंग होने लग जायेगा . जब आपके लैपटॉप में हाई Graphics Card होता है तो उसका काम बड़े सॉफ्टवेयर को अच्छे से रन कराना होता है चुकीं बड़े ग्राफिक कार्ड में मेमरी होती तो ऐसे में इसका प्रयोग करने पर आपके लैपटॉप की रेम फ्री हो जाती है इस तरह से आपका लैपटॉप अच्छे के काम करता है आम भाषा में कहे तो Graphics Card का काम कंप्यूटर में चल रहे वीडियो , गेम और एडिटिंग सॉफ्टवेर को और भी अच्छे तरीके से चलाना होता है . तो अब आप जान गए होंगे कि Graphic card क्या है ये Graphic card किस तरह से काम करता है . इसके अलावा आपको बता दे बिना ग्राफिक्स कार्ड के लैपटॉप में गेम चलाना काफी मुस्किल हो जाता है .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ