Computer most important questions for all competive exam

Computer Most Important Questions कंप्यूटर के  महत्वपूर्ण प्रश्न Computer One Liner Gk 

Computer question

कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान

1. BASIC भाषा का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है? – प्रांरम्भ में सरल भाषा को सिखाने हेतु


2. C, BASIC, COBOL और जावा भाषाओं किसके उदारहण हैं? – हाई लेबल


3. CD-ROM क्या है? – मैग्नेटिक मेमोरी


4. ENIAC क्या था? – एक इलेक्टॉनिक्स कम्प्यूटर


5. FORTAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नींव का पत्थर' कहा जाता है? – BASIC


6. www के आविष्कार तथा संस्थापक कौन हैं? – टिम बर्नर्स ली


7. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्यूटर भाषा कौनसी है? – COBOL


8. वेबसाइटों के मेनपेज को क्या कहते है? – होमपेज


9. अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं? – माइक्रो कम्प्यूटर


10. आई.सी.चिपों किसके द्वारा निर्मित किया जाता है? – सेमीकण्डक्टर से


11. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (In put device) क्या है? – माऊस


12. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ कौनसा है? – डाउनलोडिंग


13. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते है, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है? – प्रोग्राम


14. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है? – रे टामलिंसन


15. कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ने वाला यंत्र क्या होता है? – मॉडेम


16. प्रिंटर किस डिवाइस का उदाहरण है? – इनपुट


17. एक कम्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट कितने अंकों का बना होता है? – आठ द्विआधारी अंकों का


18. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रान्जिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट को क्या कहते हैं? – इंटिग्रेटिव सर्किट


19. एक बाइट कितने बिट से बनता है? – आठ


20. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन–सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है? – फुल डुप्लैक्स


21. एप्पल (APPLE) क्या है? – चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर


22. एम.एस.वर्ड किसके लिए प्रयोग किया जाता है? – पद्यांश डाटा संशोधन हेतु


23. ऐल्टा–विस्टा क्या है? – सर्च इंजन


24. कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता? – सॉफ्टवेयर


25. कंप्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ कौन प्रदर्शित करता है? – बग


26. कंप्यूटर कण्ट्रोल करने सम्बन्धी इंस्टक्शन्स या प्रोग्रामों को क्या कहते हैं? – सॉफ्टवेयर


27. कंप्यूटर का मॉनीटर किस तरह का डिवाइस होता है? – आउटपुट


28. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं? – 10,48,576


29. कंप्यूटर के डाटा का सी.पी.यू से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है? – कम्प्यूटर पोर्टस


30. कंप्यूटर के मुख्य सिस्टर बोर्ड को क्या कहते हैं? – मदरबोर्ड


31. कंप्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर किसके बनाए जाते हैं? – सिलिकॉन के


32. कंप्यूटर को कौन बताता है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए? – आॅपरेटिंग सिस्टम


33. कंप्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेंट्स को क्या कहते हैं? – हार्डवेयर


34. कंप्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है? – आउटपुट


35. कंप्यूटर बन्द होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं? – मेमोरी के


36. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती है? – CPU


37. कंप्यूटर में एक निबल कितने बिट सूचित करती है? – 4


38. कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं? – ROM


39. कंप्यूटर में वाइरस क्या होता है? – वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को हानि पहुँचाता है


40. कंप्यूटर में विण्डो एक प्रकार का क्या है? – सॉफ्टवेयर


41. कंप्यूटर मेमोरी में डाटा कहां रहता है? – प्रोग्राम


42. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया किसको नष्ट करते हैं? – प्रोग्रामों को


43. कंप्यूटर सिस्टम को किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है? – हार्डवेयर


44. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई क्या है? – बिट


45. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते हैं? – 1 KB


46. कंप्यूटर का 'पितामह' किसे कहा जाता है? – चालर्स बेबेज


47. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग क्या है? – सी.पी.यू


48. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है? – हार्डवेयर


49. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य

50. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान


51. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं? – सन माइक्रोसिस्टम


52. कंप्यूटर में पासवर्ड किसकी सुरक्षा करती है? – तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से


53. कंप्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है? – कॉम्पेक्ट डिस्क


54. कंप्यूटर हार्डवेयर में कौन आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंण्डार में रख सकता है? – चिप


55. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? – 1024


56. किस कम्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है? – COBOL


57. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डो का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है? – श्रेणीबद्ध मॉडल


58. किसी प्रोग्राम में 'बग' (Bug) क्या होता है? – एरर


59. की–बोर्ड, स्कैनर, माइक्रोफोन किसके उदाहरण हैं? – इनपुट डिवाइस के


60. कोई कम्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है? – वह कम्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिन्तन करता है


61. कौन उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है? – LAN


62. कौन-सी भाषा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है? – अनुपम


63. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए क्या प्रयोग किया जाता है? – फ़ोर्टरण


64. टेक्स्ट में आपकी पॉजिशन दर्शाने वाले ब्लिकिंग प्वाइण्ट को क्या कहते हैं? – कर्सर


65. डांटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक (Unit) क्या है? – बिट प्रति सेकण्ड


66. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है? – प्रिन्टर


67. दस लाख बाइट्स लगभग किसके बराबर होती है? – मेगाबाइट्स


68. पद एम.बी. (MB) किसके लिए प्रयोग किया जाता है? – मेगा बाइट्स के लिए


69. पहला कंप्यूटर किसने बनाया था? – चार्ल्स बैबेज


70. पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफस किस कम्पनी ने बनाया था? – जीरॉक्स


71. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक्स अंकीय कम्यूटर कौनसा है? – एनीक


72. पहली कंप्यूटर भाषा कौन सी विकसित की गई थी? – फोरट्रॉन (Fortran)


73. पहले इलेक्ट्रॉनिक्स अंकीय कम्यूटर में क्या था? – वाल्व


74. पहले से आॅन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बटिंग


75. प्रथम पीढ़ी के किस तरह का कंप्यूटर प्रयोग करते थे? – वैक्यूम ट्यूब


76. प्रिन्टर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को क्या माना जाता है? – हार्डवेयर


77. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्यूटर भाषा कौनसी है? – फ़ोर्टरण


78. प्रोलॉग (Prolog) भाषा कब विकसित हुई? – 1972 में


79. बाइनरी कोड में संख्या 7 कितनी बार लिखी जाती है? – 111


80. ब्लॉग (Blog) शब्द दो शब्दों का संयोजन है? – वेब–लॉग (Web-Log)


81. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ संस्थापित किया गया था? – भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू


82. भारत का प्रथम कंप्यूटरीकृत डाकघर कहाँ है? – नई दिल्ली


83. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर कौनसा है? – सिद्धार्थ


84. भारत में रेलवे के अन्तर्गत सर्वप्रथम कम्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई? – नई दिल्ली


85. भारत में विकसित 'परम' सुपर कम्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है? – C.डाक्टर


86. भारत में सुपर कम्यूटर 'परम' का निर्माण कहां हुआ? – पुणे में


87. माइकल एंजेलो किस तरह का वायरस है? – एक कम्यूटर वायरस


88. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है? – कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर


89. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड किसका उदाहरण है? – प्रोसेसिंग डिवाइस


90. मूल–निवेश निर्गम प्रणाली (Basic Input Output System) कम्यूटर में कहां विद्यमान रहती है? – यादृचिदक अभिगम स्मृति में


91. मेमोरी (Memory) शब्द किससे सम्बन्धित है? – स्टोरेज से


92. मॉड्युलेटर–डी मॉड्युलेटर का सामान्य नाम क्या है? – मॉडेम


93. याहू, गूगल, Bing एवं MSN क्या हैं? – सर्च इंजन


94. लगभग 1000 मेगाबाइट किसके बराबर होता है? – गीगाबाइट


95. लेजर प्रिन्टर में कौन-सा लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है? – अद्र्धचालक लेजर


96. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आमतौर पर कम्यटूर का 'ब्रेन' कहते हैं? – छपु


97. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है? – वन


98. सर्वप्रथम आधुनिक कम्यूटर की खोज कब हुई? – 1946 ई.


99. सुपर कम्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) कितना होता है? – 64 बिट तक


100. सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द क्या है? – प्रोग्राम



𝘾𝙤𝙢𝙥𝙪𝙩𝙚𝙧 𝙛𝙪𝙡𝙡 𝙛𝙤𝙧𝙢

𝘾 - 𝘾𝙤𝙢𝙢𝙤𝙣, 𝙊 - 𝙊𝙥𝙚𝙧𝙖𝙩𝙤𝙧

𝙈 - 𝙈𝙖𝙘𝙝𝙞𝙣𝙚 𝙋 - 𝙋𝙖𝙧𝙩𝙞𝙘𝙪𝙡𝙖𝙧

𝙐 - 𝙐𝙨𝙚𝙧 𝙏 - 𝙏𝙧𝙚𝙖𝙙 𝙀 - 𝙀𝙙𝙪𝙘𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣 𝙍 - 𝙍𝙚𝙨𝙚𝙖𝙧𝙘𝙝

🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।


🔷कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।


🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।


🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।


🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।


🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।


🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला 𝙄𝘾 चिप्स सिलिकान का बना होता है ।


🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।


🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।


🔷𝙄𝘾 का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।


🔷𝙄𝘽𝙈 का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।


🔷𝙒𝙒𝙒 का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।


🔷𝙇𝘼𝙉 का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।


🔷𝙒𝘼𝙉 का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।


🔷𝙍𝘼𝙈 का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।


🔷𝙍𝙊𝙈 का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।


🔷𝘾𝘿 का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।


🔷𝙑𝘿𝙐 का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।


🔷𝙃𝙏𝙈𝙇 का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।


🔷𝙃𝙏𝙏𝙋 का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।


🔷𝘼𝙇𝙐 का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।


🔷𝘾𝙋𝙐 का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।


🔷𝘾𝙐 का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।


🔷𝘾𝙊𝘽𝙊𝙇 का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।


🔷𝘿𝙊𝙎 का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

🔷𝙀 𝙈𝘼𝙄𝙇 का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

🔷𝙁𝘼𝙓 का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।


🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।


🔷मॉनिटर का अन्य नाम 𝙑𝘿𝙐 है ।


🔷स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।


🔷चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।


🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।


🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।


🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।


🔷आपरेटिंग सिस्टम मे 𝙍𝘼𝙈 का प्रयोग किया जाता है ।


🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।


🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।


🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।


🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।


🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।


🔷हार्ड डिस्क की गति 𝙍𝙋𝙈. मे मापी जाती है ।


🔺 8 बिट = 1 बाइट


🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट


🔺 1024 किलो बाइट = 1 𝙈𝘽


🔺 1024 𝙈𝘽 = 1 𝙂𝘽


🔷 𝙄𝘽𝙈 (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।


🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।


🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

🔷𝘿𝙊𝙎 और 𝙒𝙄𝙉𝘿𝙊𝙒𝙎 एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।


🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।


🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।


🔷इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।


🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।


🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।


🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।


🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास 𝙄𝘽𝙈 ने किया ।


🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।


🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।


🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ