Coding Experts kaise bane

 How to Become a Coding Experts with full Informed in Hindi 

Coding kaise sikhe

     कंप्यूटर की पढ़ाई में आजकल विद्यार्थी काफी तेजी से रूचि यानी कि इंटरेस्ट बढ़ रहा है कोई कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बनना चाहता है तो कोई कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर तो कोई Hacker बनना चाहता है.
आपको एक कंप्यूटर के फील्ड में कई सारे कोर्स मिल जाएंगे जिसमें से एक कोर्स बहुत पॉपुलर है जो कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज(Computer Programing language) है जिसे हम आम भाषा में कोडिंग(Coding) करना भी कहते हैं .   लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर कैसे सीखें ? कोडिंग(Coding). प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे ? प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कई सारे होते हैं जैसे कि उसकी लैंग्वेज जावा लैंग्वेज(Java Language) सी प्लस प्लसप्लस C++ Java जो यहां पर आपको एक लैंग्वेज सबसे पहले आना जरूरी है.सी लैंग्वेज (C Language) एक सबसे इजी और आसान लैंग्वेज है अगर आपको सी लैंग्वेज सिख लेते हो तो इसके बाद आप बाकी लैंग्वेज आसानी सिख सकते है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Coding लैंग्वेज कैसे सीखे ? (How to Learn  Programming Language in hindi) और Coding लैंग्वेज में बेसिक कैसे सीखे (Learn Coding Language Basic in hindi) लर्न Coding experts लैंग्वेज इन हिंदी

1. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का होना आवश्यक है

अगर आपको कोडिंग एक्सपर्ट बनना है या शुरुआत में को कोडिंग सीखना है तो आप के शुरुआत में कंप्यूटर की बेसिक का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है जैसे कि कंप्यूटर के इंटरनेट कैसे चलाते हैं डॉस कमांड क्या है कैसे काम करता है डॉस कमांड में दिए गए विभिन्न प्रकार के कमांड क्या है कैसे रजिस्ट्री रेट करें मॉडिफाई करें इन सब चीजों का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। 


2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए

कोडिंग सीखने के लिए प्रोग्राम लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान नहीं है तो ऐसे में आप हैं कि नहीं सीख सकते हैं आपको जो भी सिखाया जाएगा वह चीज समझ में नहीं आएगा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आप एचटीएमएल स्क्रिप्ट पीएचपी लिनक्स प्रोग्राम इन सी लैंग्वेज सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं इससे आपको आगे जाकर आए किंग सिखाने के लिए काफी आसान हो जाएगा.। 

3. नेटवर्किंग का ज्ञान होना चाहिए

नेटवर्किंग के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तभी आप किसी भी नेटवर्क वेबसाइट को को आप कोडिंग कर सकते हैं बिना नेटवर्किंग नॉलेज कि आप हैं कि नहीं सीख सकते हैं नेटवर्किंग में आपको टीसीपी आईपी सबनेट टोपोलॉजी हाउ आईटी वर्क्स जैसे इतिहास नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है । 


4. डेटाबेस की जानकारी होना

है कि मैं डाटा बैक का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है किसी भी वेबसाइट को हैक करने या फिर उसकी जानकारी चुराने के लिए आपको डेटाबेस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको डेटाबेस की जानकारी नहीं है तो आप हैं कि नहीं सीख सकते हैं डेटाबेस में आप माई की विल ओरेकल डाटा वजह से डेटाबेस का ज्ञान होना जरूरी है 


5. इंटरनेट ग्रुप से जुड़ो,

आज इंटरनेट पर बहुत सारे फोरम और ग्रुप्स ऐसे हैं, जहाँ कोडर मौजूद होते हैं और प्रोग्रामिंग में एक दूसरे की मदद करते हैं, जब आपको कोडिंग में दिक्कत होगी, तो आप वहां पर अपनी प्रॉब्लम्स शेयर कर सकते हैं, वहां पर बहुत सारे एक्सपर्ट होते हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं, साथ ही आप वहां अपनी कोडिंग शेयर करें, ताकि बाकी लोगों को उससे हेल्प मिले और आपकी प्रैक्टिस होती रहे।

6. रोज कोडिंग करें,

अगर आपका लक्ष्य बेस्ट कोडिंग एक्सपर्ट बनना है, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी दिन ऐसा ना जाए, जब आप कोडिंग ना करें, रोज थोड़ी-बहुत कोडिंग करते रहें और खुद को नए-नए चैलेंज देकर अपनी कोडिंग स्किल्स को एडवांस्ड बनाते रहें, आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतनी जल्दी बेस्ट कोडर बन जायेंगे।

7. गिटहब और ब्लॉग का इस्तेमाल करें,

आप जो भी कोड लिखें उसे अपने ब्लॉग पर या गिटहब पर जरूर डालें, कोडिंग प्रैक्टिस के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है, इससे लोगों को आपके काम का पता चलेगा और आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा, जिससे आपकी कोडिंग स्किल्स भी इम्प्रूव होगी।

8.थोड़े में ही खुश हो जाना,

अगर आपको बेस्ट कोडर बनना है, तो सबसे पहले आपको ये मानना होगा कि अभी आपको जितना भी आता है, वो बहुत कम है और अभी बहुत कुछ सीखने की जरुरत है, बिगिनर्स हमेशा थोड़ा बहुत सीख कर सोचते हैं कि हमे सब कुछ आ गया है और सारी प्रॉब्लम्स को अब सॉल्व कर लेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है, आप जितना ज्यादा सीखेंगे और प्रैक्टिस करेंगे, उतने अच्छे प्रोग्रामर बन पाएंगे, ये बात हमेशा आपको याद रखनी है।

9. खुद को सही साबित करने की कोशिश ना करें,

अगर आपको बेस्ट कोडर बनना है, तो आपको अपने अनुभव से सीखना होगा, आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा कि आपने कहाँ गलती की है? और उसे सुधारना होगा।

10. बड़े और उलझे हुए कोड्स बनाना,

बिगिनर्स अक्सर थोड़ा बहुत सीख कर बड़े-बड़े कोड लिखने की कोशिश करते हैं, और फिर उसमे एरर आने पर पता ही नहीं कर पाते की कहाँ क्या गलती हुई है? उनके कोड इतने उलझन भरे होते हैं कि उसे सुलझाने में काफी समय लग जाता है, इस लिए स्टार्टिंग में हमेशा छोटे कोड लिखें और आगे जैसे-जैसे सीखते जाएँ वैसे-वैसे कोड बड़े करते जाएँ।

11. बिना प्लान के कोड लिखना,

बिगिनर्स कोडिंग लिखने में कई बार इतनी जल्बाजी करते हैं कि वो बिना किसी प्लान के कोड लिखने बैठ जाते हैं और गलतियां कर देते हैं, प्रोग्राम में किस चीज की जरुरत है? प्रोग्राम कैसे काम करेगा? जैसी कई बातों का वो ध्यान नहीं रखते, इन गलतियों से बिगिनर्स को बचना है, प्रोग्राम लिखने से पहले कुछ रिसर्च और एक्सपेरिमेंट जरूर करें, ताकि आपको पता चल सके कि कौन से स्ट्रक्चर से प्रोब्ल्र्म सॉल्व करना सही होगा।

इसे भी पढ़ें.. . 




एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

Google ने कहा…
Thanks 👍☺️ you
* ने कहा…
Nice post thanks bhai
Lav Raghuvanshi ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.