Java language kya hai kaise sikhe

 Java Language Kya hai kaise Sikhe पूरी जानकारी हिंदी मे

Java language kaise sikhe

Java क्या है (What is java in          Hindi)

 Java एक General Purpose Programming Language है. इनको Software और Application Development के लिए इस्तेमाल किया जाता है. java एक High Level Programming Language है. 1995 में Sun-micro system ने इसका प्रारंभ किया था.

.जावा Language कैसे सीखे

कंप्यूटर की पढ़ाई में आजकल विद्यार्थी काफी तेजी से रूचि यानी कि इंटरेस्ट बढ़ रहा है कोई कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बनना चाहता है तो कोई कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर तो कोई Hacker बनना चाहता है.
आपको एक कंप्यूटर के फील्ड में कई सारे कोर्स मिल जाएंगे जिसमें से एक कोर्स बहुत पॉपुलर है जो कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज(Computer Programing language) है जिसे हम आम भाषा में कोडिंग(Coding) करना भी कहते हैं . लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर कैसे सीखें ?

 कोडिंग(Coding). प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे ? प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कई सारे होते हैं जैसे कि उसकी लैंग्वेज जावा लैंग्वेज(Java Language) , सी प्लस प्लसप्लस C++ Java जो यहां पर आपको एक लैंग्वेज सबसे पहले आना जरूरी है.सी लैंग्वेज (C Language) एक सबसे इजी और आसान लैंग्वेज है अगर आपको सी लैंग्वेज सिख लेते हो तो इसके बाद आप बाकी लैंग्वेज आसानी सिख सकते है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Coding लैंग्वेज कैसे सीखे ? (How to Learn Programming Language in hindi) और Coding लैंग्वेज में बेसिक कैसे सीखे (Learn Coding Language Basic in hindi) लर्न Coding experts लैंग्वेज इन हिंदी. 

Java language

1. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का होना आवश्यक है

अगर आपको कोडिंग एक्सपर्ट बनना है या शुरुआत में को कोडिंग सीखना है तो आप के शुरुआत में कंप्यूटर की बेसिक का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है जैसे कि कंप्यूटर के इंटरनेट कैसे चलाते हैं डॉस कमांड क्या है कैसे काम करता है डॉस कमांड में दिए गए विभिन्न प्रकार के कमांड क्या है कैसे रजिस्ट्री रेट करें मॉडिफाई करें इन सब चीजों का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। 


2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए

कोडिंग सीखने के लिए प्रोग्राम लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान नहीं है तो ऐसे में आप हैं कि नहीं सीख सकते हैं आपको जो भी सिखाया जाएगा वह चीज समझ में नहीं आएगा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आप एचटीएमएल स्क्रिप्ट पीएचपी लिनक्स प्रोग्राम इन सी लैंग्वेज सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं इससे आपको आगे जाकर आए किंग सिखाने के लिए काफी आसान हो जाएगा.। 

3. नेटवर्किंग का ज्ञान होना चाहिए

नेटवर्किंग के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तभी आप किसी भी नेटवर्क वेबसाइट को को आप कोडिंग कर सकते हैं बिना नेटवर्किंग नॉलेज कि आप हैं कि नहीं सीख सकते हैं नेटवर्किंग में आपको टीसीपी आईपी सबनेट टोपोलॉजी हाउ आईटी वर्क्स जैसे इतिहास नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है । 

4. डेटाबेस की जानकारी होना

है कि मैं डाटा बैक का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है किसी भी वेबसाइट को हैक करने या फिर उसकी जानकारी चुराने के लिए आपको डेटाबेस का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको डेटाबेस की जानकारी नहीं है तो आप हैं कि नहीं सीख सकते हैं डेटाबेस में आप माई की विल ओरेकल डाटा वजह से डेटाबेस का ज्ञान होना जरूरी है 

5. इंटरनेट ग्रुप से जुड़ना

आज इंटरनेट पर बहुत सारे फोरम और ग्रुप्स ऐसे हैं, जहाँ कोडर मौजूद होते हैं और प्रोग्रामिंग में एक दूसरे की मदद करते हैं, जब आपको कोडिंग में दिक्कत होगी, तो आप वहां पर अपनी प्रॉब्लम्स शेयर कर सकते हैं, वहां पर बहुत सारे एक्सपर्ट होते हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं, साथ ही आप वहां अपनी कोडिंग शेयर करें, ताकि बाकी लोगों को उससे हेल्प मिले और आपकी प्रैक्टिस होती रहे।

6. रोज कोडिंग करें,

अगर आपका लक्ष्य बेस्ट कोडिंग एक्सपर्ट बनना है, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी दिन ऐसा ना जाए, जब आप कोडिंग ना करें, रोज थोड़ी-बहुत कोडिंग करते रहें और खुद को नए-नए चैलेंज देकर अपनी कोडिंग स्किल्स को एडवांस्ड बनाते रहें, आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतनी जल्दी बेस्ट कोडर बन जायेंगे।

Successful java developers kaise bane



इन सभी 6 टिप्स को अगर आप सीख लेते है तो आप एक अच्छा कोडिंग एक्सपर्ट के साथ एक java developer भी बन  सकते है। 


इन्हे भी पढ़े





एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

* ने कहा…
Thanks 👍😊. very helpful.