O Level Kya hota hai Kaise kare Full Details in Hindi ?
O Level Computer💻 Course.
O Level Computer का Basic Course होता है जो की एक Diploma Course है। इस Diploma Course को NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) द्वारा Organized किया जाता है। Computer के इस महत्वपूर्ण कोर्स में आपको अलग-अलग प्रकार के Application के बारे में आपको सिखाया जाता है।
दोस्तों कई बार आप को Goverment या Private Jobs करने के लिए आपको O level course की आवश्यकता होती है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि O level course kya hai. और O level course कैसे कर सकते हैं? और o level course करने के क्या फायदा हैं।
O Level Computer का Basic Course होता है जो की एक Diploma Course है।
O Level क्या है ?
O level course एक साल का होता है इसमें समेस्टर वॉइस पढ़ाई होती है इस में कुल दो समेस्टर होते हैं और इस course को करने के लिए minimum qulification दसवी 10th और बारहवीं 12th पास होने चाहिए।
अभी के समय में बहुत से सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए o level course को आप कर सकते हैं इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।
O level exam kya hota hai
O Level Exam एक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन के परीक्षा इस परीक्षा को आप वह लेवल तक की पढ़ाई करने के बाद ही दे सकते हैं वह लेवल के परीक्षा में 2 सेमेस्टर परीक्षाएं होती है और यह दोनों संस्था परीक्षाएं आपके 6 महीने के पढ़ाई होने के बाद होती है।
O Level Certificate क्या होता है
O level एक कंप्यूटर में basic certification कोर्स होता है।आज के समय में बहुत सारे सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में कंप्यूटर कोर्स की मांग होती है और बहुत सारे में ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की मांग होती है।O level के नाम से पता चलता है कि इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर के कुछ स्तर तक की जानकारी होती है और यह सर्टिफिकेशन मिल जाने के बाद कंपनी से यह पता चलता है कि अपने कंप्यूटर के शिक्षा में ओ लेवल तक की डिग्री हासिल की हुई है।
ओ लेवल की परीक्षा National Institute of Electronics and information technology के द्वारा आयोजित कराई जाती है।ओ लेवल का कोर्स आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला आप इंस्टिट्यूट के माध्यम O level course को कर सकते हैं और दूसरा डायरेक्ट माध्यम से ओ लेवल कोर्स को कर सकते हैं।
ओ लेवल कोर्स के लिए योग्यता (O Level Course Eligibility)
ओ लेवल कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है और वह लेवल को को किन-किन छात्र कर सकते हैं। ओ लेवल कोर्स सर्टिफिकेशन कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करनी होती है। O level course आप तो 12वीं में science, arts या Commerce subject में पढ़ाई करने के बाद भी कर सकते हैं।
O level कोर्स करने के फायदे (Benifit of o level course)
आपको तो यह पता चल गया कि O level course kya hota hai अब मैं आगे आपको बताऊंगा की O level course ke फायदा क्या है।
अगर आप कोई ऐसी नौकरी कर रहे हैं या करना चाहते हैं जिसमें कि आप से आपका कंप्यूटर का बेसिक सटिफिकेट मांगा जाता है तो उसमें आप अपने O level या CCC course की सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं।
अगर कोई ऐसी वैकेंसी निकलती है जिसने की आप से डिप्लोमा या फिर एडवांस डिप्लोमा के सर्टिफिकेट मांगा जाता है तो उस जगह पर आप A level certificate या फिर O level certificate को दिखा सकते हैं।
O Level Course कैसे करें? (How to do O level)
O level course karne ke लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Online Apply करने के लिए आपको Nielit.Gov.In की वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
NIELIT एक साल के अंदर दो बार परीक्षा आयोजित कराती है जनवरी और जुलाई के महीने में।
इस computer course को करने के लिए आपको कुछ fees भी जमा करने होंगे।
इस course को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
अगर आप इस course को ofline यानी किसी इंस्टीट्यूट में जाकर करते हैं तो इसमें आपको 15,000 से 18000 तक की फीस लग सकती है लेकिन अगर आप इसको ऑनलाइन करते हैं तो इसमें आपको 3000 से 5000 तक की फीस लग सकती है।
O Level Course कितने साल का होता है।
ओ लेवल कोर्स 1 साल का होता है इस कोर्स के लिए आपको 1 साल का समय अवधि दी जाती है। 1 साल में आपको 2 सेमेस्टर परीक्षाएं देने होते है हर एक सेमेस्टर परीक्षा 6 महीने का होता है। जब आप इन दोनों सेमेस्टर परीक्षाओं को पास करने के बाद ही ओ लेवल के सर्टिफिकेट आपको प्राप्त होती है।
ओ लेवल कोर्स फीस (O level course fees)
जैसा कि आप O level course डायरेक्ट और इंस्टिट्यूट के माध्यम से कर सकते है। O level course fees ओ लेवल कोर्स करने के तरीकों पर आधारित होती है। अगर आप Institute से ओ लेवल कोर्स को करते हैं तो आपको 15000 से लेकर ₹20000 तक की फीस होती है इंस्टीट्यूट से करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है।
अगर आप ओ लेवल कोर्स (O Level direct course fees) डायरेक्ट करते हैं तो आपको ₹7000 से लेकर ₹8000 तक की फीस देनी होती है। डायरेक्ट कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट कोर्स की फीस आधी होती है और इस कोर्स में छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होती है।
यानी कि ओ लेवल कोर्स की फीस के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस माध्यम से ओ लेवल कोर्स को कर रहे हैं अगर आप इंस्टीट्यूट के माध्यम से ओ लेवल कोर्स को कर रहे हैं तो आपको 15000 से ₹20000 तक इसी वैली होती है जबकि अगर आप डायरेक्ट ओ लेवल कोर्स खाते हैं तो आपको ₹7000 से लेकर ₹8000 तक की फीस देनी होती है।
O Level की परीक्षा कैसे होती है? (O level examination)
इस परीक्षा को दो अलग-अलग तरह से ली जाती है
1. Theory
2. Practical
इस कोर्स में कुल 4 परीक्षा आपको देनी होगी और परीक्षा 2 अलग-अलग भागों में होती है।
पहले भाग में 40 प्रश्न आपको OMR सीट पर भरने होंगे और इसकी कुल marks 40 जिसमें की कम से कम 20 लाना अनिवार्य है।
दूसरे भाग में 60 प्रश्न होंगे और इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें की आपको कम से कम 30 नंबर लाना होगा यह परीक्षा लिखित होगी इसमें आपको अपने उत्तर को एक सफेद कागज में लिखना होगा।
O level की Exam में पास होने के बाद आप practical exam के लिए अप्लाई कर सकते है।
यह परीक्षा भी दो भाग में होती है
पहली भाग में 80 marks के सवाल पूछे जाते हैं जो कि आपको कंप्यूटर में ही solve करना होता है।
दूसरे भाग VIVA होता है जो कि इस नंबर के होते हैं।
O level कोर्स करने के बाद नौकरी
अगर आप O level course करने के बाद कोई नौकरी करना चाहते हैं तो नीचे मैंने कुछ के बारे में बताया है जहां आप इसको उसके बाद नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Programmer Assistant
Junior Programmer
Computer Operator
Junior Programmer
It Lab Assistant
ओ लेवल कोर्स सिलेबस
O लेवल कंप्यूटर कोर्स सिलेबस दो भागों में विभाजित है जो की विषयगत तथा प्रैक्टिकल है। ओ लेवल कोर्स के लिए आपको दो सेमेस्टर में थ्योरी विषय एवं प्रैक्टिकल से गुजरना पड़ता है।ओ लेवल कोर्स के अंतर्गत आपको प्रोजेक्ट वर्क भी करना होता है। प्रोजेक्ट वर्क के समापन से पूर्व आपको ओ लेवल सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है। ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स से सम्बंधित प्रत्येक सेमेस्टर का विषयवार पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।
पेपर कोड पेपर नाम
प्रथम सेमेस्टर
M1-R4 IT Tools and Business Systems
M2-R4 Internet Technology and Web Design
द्वितीय सेमेस्टर
M3-R4 Programming and Problem Solving through ‘C’ language
M4.1-R4 Application of .NET Technology
M4.2-R4 Introduction to Multimedia
(One Paper has to be chosen from A10.1R4 & A10.2R4)
प्रैक्टिकल पेपर एंड प्रोजेक्ट
PR-1 Practical based on the theory papers of the syllabus
PJ Project Work
Marks Scored Grade To Be Awarded
1 Below 50% F (Failed)
2 50% – 54% D
3 55% – 64% C
4 65% – 74% B
5 75% – 84% A
6 85% & Above S
ओ लेवल कोर्स परीक्षा प्रणाली
O लेवल कोर्स की परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार कराया जाता है। आप जिस भी परीक्षा सत्र के लिए आवेदन करते हैं उस सत्र के जनवरी या फिर जुलाई के महीने में आपकी द्वितीय शनिवार से परीक्षा शुरू हो जाती है। प्रथम पेपर के बाद आपके बचे हुए तीनो पेपर लगातार अगले दिनों में हो जायँगे, आप एक दिन में दो पेपर देने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको पेपर देने के लिए अप्लाई करते समय प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा फीस भी देनी होती है जिसे आप नाइलेट (NIELIT) की वेबसाइट में देख सकते हैं। परीक्षा पास करने के बाद ही आप प्रैक्टिकल परीक्षा तथा साक्षात्कार (viva) के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नो का उत्तर देता है जिसका प्रश्नपत्र 2 भागों में विभाजित होता है प्रथम भाग में 40 तथा द्वितीय भाग में 60 प्रश्न होते हैं। परीक्षा प्रणाली के लिए पाठ्यक्रम के लिए दिए गए विवरणपत्र के examination pattern शीर्षक को देख सकते हैं।
ओ लेवल प्रवेश पत्र O Level Admit Card
O लेवल कोर्स की परीक्षा का आयोजन संस्थान स्तर में कराया जाता है जिसके लिए परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अप्लाई करते समय अपने सहूलियत के अनुसार चुन सकता है। परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात् कुछ ही समय बाद नीलिट (NIELIT) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होता है।
ओ लेवल कोर्स रिजल्ट
परीक्षा के आयोजन के 2 महीने बाद ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का परिणाम नीलिट (NIELIT) की वेबसाइट पर दे दिया जाता है जंहा से अभ्यर्थी उसे देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किसी संस्थान के माध्यम से किया था अपना परिणाम संसथान से भी मांग सकते हैं। परिणाम की गणना अभ्यर्थी द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर होगी। परिणाम ग्रेड के प्रकार में दिए जायँगे। 50 % से कम अंक लेन वाले अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण समझा जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की परिणाम में प्रैक्टिकल के अंको को नहीं जोड़ा जाता है लेकिन O लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं उत्तीर्ण करना एवं प्रोजेक्ट को खत्म करना आवश्यक है।
इन्हे भी पढ़े
2 टिप्पणियाँ