Freelancing kya hai online paise kaise kamaye

 Who to Become a Freelancer with full information. 

Freelancer kya hota hai

Frelancer क्या होता है ? 

Freelancing का मतलब होता हैं अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. ... तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं.


फ्रीलांसर का काम करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, आप घर से काम कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको ऑनलाइन काम सर्च करना होगा, जिसके बाद आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं. आप निचे दीगई कुछ अच्छी Website में अपना अकाउंट बना कर अपना काम ऑनलाइन सुरु कर सकते हैं.


1.Freelancer
2.Upwork
3.Fiverr
4.Truelancer
5.Peopleperhour
6.Guru.com
7.Design crowd
8.99designs
9.FlexJobs
10.Indeed

ऑनलाइन काम सर्च करना होगा.

ऑनलाइन काम सर्च करना होगा जैसे की आपके पास क्या जानकारी है जैसे की आपको कंप्यूटर की अछि जानकारी है तो आप Site पर जाकर एक एकाउंट  बनाना होगा जैसे की आपके पास Knowledge क्या है, As- Data Entry, Project Managment, 
है तो ये सब add कम होगा उसी से Work (काम) मिलेगा। । 


अगर आप ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं और अगर आप घर से है काम करना चाहते हैं, तो आप फ्रीलेंसिंग का काम कर सकते हैं, अगर आप Part Time Job करना चाहते हैं या Online पैसे कामना चाहते हैं तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं, freeelancer बनकर आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं अपने टैलेंट से.



अगर आपके पास भी कोई एसा Telent है है जो आपको लगता है की आप वो काम बहोत अच्छे से कर लेते हैं या आप उसमे बहोत एक्सपर्ट हैं तो आप भी एक Freelancer बन सकते हैं. आप अपने टैलेंट से घर बैठ कर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.

कौन Freelancer बन सकता है?


आपने ये तो जान लिया की Freelancer क्या होता है, आईये जाने कौन बन सकता है फ्रीलांसर. फ्रिलांसींग मतलब आपके पास जो कला हे उसे इस्तमाल करके ऑनलाईन पैसे कमाना। सबसे पहले आप ये सोचो कि आप लोगो को क्या सर्विस दे सकते हो? आप कोनसा काम अच्छे से कर सकते हो?

क्या आप एक अच्छे शिक्षक हो?
क्या आप एक ग्राफिक डिसाइन करते हो?
क्या आप एक लेखक हो?
क्या आप एक सिंगर हो?
क्या आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो?

आपके पास जो भी कला (Talent) है उसे आप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पे अपना अकॉउंट ओपन करके फ्री मे पुरी दुनिया को दिखा सकते हो और हा बेच भी सकते हो, और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।

Freelancer कौन-कौन से काम कर सकते हैं?

Freelancer वो सभी काम कर सकते जो ऑनलाइन होते हैं, और जिनमे अच्छी Skill की जरुरत होती है, निचे हमने कुछ Freelanc काम के बारे में बतया है, जिन्हे फ्रीलांसस करते हैं.


Content Writing
Online Teaching
Graphics Designing
Web Designing
Blogging
Digital Marketing
Marketing Services
Web Designing
Web Development
Social Media Marketing
Mobile App Development
Graphics Designing
Video Designing
UI/UX Designing
Accounting Services
Photoshop Design
Logo Design
Data Entry
Customer Support


और भी बहोत सारे फ्रीलांसिंग काम होते है जिन्हे आप कर सकते हैं, हमने ऊपर कुछ खास और ज्यादा सर्च होने वाले फ्रीलांसर कामो की एक लिस्ट आपको बताई है, जिन्हे आप करके एक फ्रीलांसर बन सकते हैं.


कहाँ और कैसे करे Freelancing का काम?

फ्रीलांसर का काम करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, आप घर से काम कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको ऑनलाइन काम सर्च करना होगा, जिसके बाद आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं. आप निचे दीगई कुछ अच्छी Website में अपना अकाउंट बना कर अपना काम ऑनलाइन सुरु कर सकते हैं.


तो सायद अब आपको समझ में आगया होगा की freeelancer क्या है? और आप कैसे एक फ्रीलांसर बन सकते हैं. आपको ये पोस्ट कैसी लगी, और क्या आपको कुछ मदद मिली? और अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

* ने कहा…
Thanks you so much ❤️ sir
Google ने कहा…
Thanks you so much.
Bahut achhi jankari dene ke liye
Google ने कहा…
आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।
www.feelhindi.com ने कहा…
very very nice information like www.feelhindi.com