HTML language kya hota hai

 What is HTML Language in Hindi with full information.

What is HTML language in Hindi

 HTML5 एचटीएमएल लैंग्वेज क्या होता है ? 

HTML एक MarkUp Language है, जिसे वेब डॉक्युमेंट (वेब पेज) बनाने के लिए विकसित किया गया है. इसका विकास 90 के दशक में हुआ था. यह एक वेब पेज का आधार होती है और वेब पेज एक वेबसाइट का आधार होते है. HTML वेब डॉक्युमेंट को बनाने के किए ‘Tags’ का इस्तेमाल करती है.

 HTML5 Developed  का विकास WHATWG ने किया था. 
Type of Format - Documentary File Format. 
Latest Release. HTML5. 5.2
Standing form .SGML 

What is HTML in Hindi?

HTML का full form “Hypertext Markup Language” होता है| यह एक standard markup language है जिसका इस्तेमाल Web-page या Website Create करने के लिए किया जाता है|HTML में website या Web-Page Design करने के लिए बहुत सारे tags available होते हैं जिसकी मदद से हम web-page design कर सकते हैं|
 चलिए अब समझते हैं की Hypertext markup language का मतलब क्या होता है?

Hypertext का मतलब होता है की “एक text के अन्दर दूसरा text”| किसी भी text में लिंक available रहता है उसे Hypertext कहा जाता है| आपने बहुत सारे web-pages में देखा होगा की कुछ लिंक available रहते हैं जिस पर click करने के बाद हम किसी दुसरे page पर चले जाते हैं उस text को Hyper text कहा जाता है|

Markup Language एक language होता है जिसका इस्तेमाल web-pages में text को interactive बनाने के लिए किया जाता है| इसमें पहले से ही Tag define रहते हैं और सभी tag का अलग अलग काम होता है और साथ ही साथ सभी tag का area fix किया हुआ रहता है की कौन सा tag कितना दूर तक काम करेगा|

HTML language


History of HTML in Hindi(HTML का इतिहास) :

1980 में, CERN के एक ठेकेदार (contractor) Physicist (भौतिक बिज्ञानी), Tim Berners-Lee नें CERN Researchers (शोधकर्ताओं) के documents को उपयोग और share करने के लिए उन्होंने एक system का प्रस्ताव दिया| 1989 में, Tim Berners-Lee ने Internet Based Hypertext system का प्रस्ताव देने वाला एक memo (ज्ञापन) लिखा|

Tim Berners-Lee को HTML का father (पिता) कहा जाता है| सबसे पहले HTML का description एक document था जिसे “HTML-tag” कहा जाता है| Tim Berners-Lee के द्वारा HTML को internet पर 1991 में mention किया गया|

Features of HTML: 

HTML के बहुत सारे common features हैं तो चलिए हम एक एक करके सभी features को देखते हैं|

यह easy और simple language है जिसको आसानी से समझा जा सकता है और आसानी से modify किया जा सकता है|
यह platform-independent language है मतलब की यह किसी भी operating system में open किया जा सकता है या run कराया जा सकता है| यह programmer को web-pages पर graphics, video, audio, images इत्यादि add करके web-page को attractive बनाने की facility provide करता है|
यह web-page में programmer को लिंक add करने की facility provide करता है जिससे आसानी से एक page से दुसरे page पर जाया जा सके| इसमें पहले से tag define होने के कारण बहुत ज्यादा आसान होता है|
HTML case sensitive language नहीं होता है मतलब की इसमें हम capital letter या small letter में tag को लिख सकते हैं लेकिन generally small letter में ही लिखा जाता है| परन्तु इसमें कुछ कुछ code case sensitive होते हैं जैसे की  

HTML5 LANGUAGE


HTML कैसे काम करता है – How HTML Works:

यह एक markup language है जो की top-down approach को follow करता है मतलब की यह सबसे पहले ऊपर वाले portion को load करता है उसके बाद निचे की ओर बढ़ता है| आप जब भी कोई website open करते होंगे तो आपने slow नेट connection होने पर गौर किया होगा की सबसे पहले ऊपर वाले portion load हो जाता है उसके बाद निचे का portion load होता है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की ऊपर वाले portion में ज्यादा size का image होता है तो वह image थोडा लेट से load होता है|

HTML में program कैसे बनाये?


दोस्तों जब भी हम नया programming language सीखते हैं तो सबसे बड़ी समस्या हमारे साथ यही रहती है की किसी भी programming language के program को run कराने के लिए हमे किस किस चीज की आवश्यकता होगी| ठीक उसी प्रकार यदि आप HTML सिखने जा रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल होगा की HTML को run कराने के लिए कौन कौन से software की आवश्यकता पड़ेगी| चलिए मैं बताता हूँ|

किसी भी HTML program को run कराने के लिए आपके पास एक text editor (Notepad, Notepad++, Bracket) और एक web browser होना चाहिए| Windows operating system में पहले से ही एक web browser available रहता है और different different operating system में different different browser available रहता है|  
    
Write HTML language


जब भी आप अपने text editor में कोई भी HTML program लिखेंगे तो आपको सबसे पहले उसे .html या .htm extension के साथ save करना होगा| जब आप save कर लेंगे तो उसके बाद उसे browser में open करना होगा| आप उस पर double click करके भी open कर सकते हैं या फिर right click करने के बाद open with के option के द्वारा browser में open कर सकते हैं|

HTML Programming Syntax

<!DOCTYPE html>
<html>
 <head>
  <title>............ </title>
 </head>
 <body> 
 ............... 
 </body> 
</html>
Doctype HTML : Doctype मतलब Document Type. <!DOCTYPE html> HTML 5

 version को represent करता है|
HTML language


HTML

यह element HTML page का root element होता है|

Head

यह एक element होता है जो की document के meta information को contain करता है| इस element के अन्दर सभी CSS और JavaScript का लिंक add होते हैं|

Title

इस element के अन्दर web-page का title लिखा जाता है जो browser में सबसे ऊपर tab bar में show करता है|

Body

इस tag के अन्दर web-page पर display होने वाले सभी text या image को add किया जाता है|

HTML Version

HTML का पहला version 1991 में आया था जो की केवल HTML से represent किया जाता था|
HTML का दूसरा version 1995 में आया जो की HTML 2.0 से represent किया जाने लगा|
इसका तीसरा version 1997 में आया जिसे HTML 3.2 से represent किया जाने लगा|
चौथा version 1999 में आया जिसे HTML 4.01 से represent किया जाता था|
इसके बाद XHTML नाम से एक version आया जिसमें XML और HTML का combination था| यह version 2000 में आया था|
अभी सबसे लेटेस्ट version HTML 5 है जो की 2014 में आया था|

 इन्हें भी पढ़ें

  1. Computer Experts कैसे बने ?
  2. Web Desiner कैसे बने  ? 
  3.  Hacker हैकर कैसे बने  ? 
  4. Cyber Security एक्सपर्ट कैसे बने? 
  5. गूगल मे जॉब कैसे पाए  ? 
  6. अर्टिफिसल इंटेलिजेंस क्या होता है? 
  7. कंप्यूटर Virus क्या होता है  ? 
  8. Cryptocurrency क्या होता है? 
  9. Inforamtion टेक्नोलॉजी क्या होता है? 
  10. डिप्लोमा कोर्स क्या होता है  ? 
  11. कंप्यूटर मोस्ट important Question? 
  12. Programing Language क्या होता है? 
  13. डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है? 


दोस्तों  HTML5 LANGUAGE  से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास है और mysupporteducation.blogspot.com को उमीद हैै की हमारी कोसिस आपको पसंद आयी होगी और HTML  से जुड़ी इस जानकारी को समझना भी आपके लिए आसान साबित होगा आगे भी ऐसी इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए हमारे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं !!!  आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Google ने कहा…
Very helpful information.
Thanks 👍☺️