Computer Top 50 Question
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
Most Important question for CCC Students
सभी क्वेश्चन के उत्तर नीले रंग के होंगे
- कंप्यूटर के अविष्कारक कौन है?
(A) वॉन न्यूमेन (B ) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहले कंप्यूटर का क्या नाम था ?
(A) ATARIS (B) ENIAC
(C) NOVELLA (D) TANDY
3. आधुनिक कंप्यूटर की खोज किस सन में हुई ?
(A) 1998 (B) 1946
(C) 1947 (D) 1997
4 कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ?
(A) संगणक (B) गणना करने वाला
(C) समझने वाला (D) परिगणना
5. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
(A) 3 January (B) 2 December
(C) 2 February (D) 14 September
6. कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब आयी
(A) 1999 (B) 1946
(C) 1960 (D) 1955
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unite
(B) Central Processes Unit
(C) Central Power Unit
(D) Center Power Upper
8. RAM का पूर्ण रूप क्या है
(A) Random Access Members
(B) Random Access Memory
(C) Random Acereted Members
(D) Rewrite Acereted Memories
9. ROM का पूर्ण रूप क्या है
(A) Read Only Man
(B) Read Only Memories
(C) Read Only Memory
(D) Red One Members
10.Computer मे U का पुरा नाम क्या है?
(A) Upper (B) Update
(C) User (D) Unit
11. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है
(A) Google (B) Bing
(C) Yahoo (D) Walford
12. इनमें से कौन सर्च इंजन है
(A) Google (B) World's
(C) Ask (D) Baithe
13. इनमें से कौन सा इनपुट डिवाइस है
(A) Mouse (B) Monitor
(C) Printed Hard disk
14. एक किलोबाइट (KB) कितने Bit के बराबर होता है
(A) 1024 Bite (B) 1024 MB
(C) 1024 GB (D) 1 TB
15. CPU मैं कंट्रोल, Memory और तीसरा कौन होता है
(A) ALU (B) Memories
(C) Control (D) Panel
16. CPU मैं ए एल यू होता है
(A) RAM (B) Bit
(D) Register (D) ROM
17. Facebook क्या है
(A) Social media (B) Social Network
(C) Application (D) Site
18. इंटरनेट पर कार्य करना क्या कहलाता है
(A) Activities (B) Searching
(C) Surfing (D) Published
19. Twitter क्या है
(A) Social media (B) Social Site
(C) Micro Blogging (D) Application
20. UTR का पूर्ण रूप क्या है
(A) Unique Transition Reference
(B) Unique Transfer Record
(C) Union Trust of Reason
(D) Unique Trash Record
21. BHIM का पूर्ण रूप क्या है
(A) Bharat Internet Mobile
(B) Bharat Internet Marketing
(C) Bharat Interface for Money
(D) Bharat Interface with Market
22. E-Mail के जन्मदाता कौन हैं
(A) RayTomlinsion
(B) Chals Babbage
(C) Jonh Meker
(D) Tim Burnus le
23. जॉब सर्च करने वाला एप्लीकेशन कौन है
(A) Google (B) Twitter
(C) Facebook (D) LinkedIn
24. UPI का पूर्ण रूप क्या है
(A) Unified Payment Internet
(B) Unified Payment Interface
(C) Unified Private Internet
(D) Update Private Internet
25. Windows एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
(A) Yes ✅👍
(B) No
26. OCR का पूर्ण रूप क्या है
(A) Optical Character Recognition
(B) Optical Change Reder
(C) Open Chart Record
(D) Open Chat Reder
27. UPI किसके द्वारा विकसित किया गया
(A) SBI (B) PNB
(C) NPCI (D) RBI
28. PNR का पूर्ण रूप क्या है
(A) Passenger Name Record
(B) Passenger Name Rental
(C) Passport Name Record
(D) Passing Name Record
29. PNR स्टेटस देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं
(A) PNR Number (B) PNR Tickets
(C) Train Tickets (D) RAIL Tickets
30. OTP का पूर्ण रूप क्या है
(A) One Time Password
(B) One Time Print
(C) One time Passenger
(D) One Transfer Private
31. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया
(A) Jon Ji Kaimi (B) Nicolas Birthday
(C) Gyim Clark (D) Chalse Babbage
32. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ
(A) 1998 (B) 1946
(C) 1964 (D) 1947
33. कंप्यूटर में आईबीएम का पूरा नाम
(A) International Business Machine
(B) Indian Business Marketing
(C) International Buying Machine
(D) Indian Machine Institute
34. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है
(A) Mother Board (B) Keyboard
(C) Mouse (D) Printer
34. PC का पुरा नाम क्या है?
(A) Personal Come (B) Person Computer
(C) Permanent Person (D) Posted Computer
35.DVD क्या है?
(A) Digital Versatile Disck
(B) Digital Vedio Disck
(C) Digital Version Disck
36. कंप्यूटर के मुख्य मेमोरी क्या है
(A) Memories (B) Mother Boards
(C) Inner (D) Upper
37 RAM किस तरह की Memory hai
(A) मुख्य (B)बाहरि
(C) उपरी (D) सहायक
38. Ctrl+Shift + Inter कौनसी- कुंजियां हैं
(A) Function (B) Modifier
(C) Alpha Number (D) Number
39. गेम खेलना किससे आसान होता है
(A) Keyboard (B) Mouse
(C) Joystick (D) Laptop
40. सर्वाधिक Fast प्रिंट करता है
(A) Line Printer (B) Laser Printers
(C) Thermal Printer (D) Dot Matrix Printer
41. LCD का पुरा नाम क्या है
(A) Liquid Crystal Display
(B) Liquid Crystal Disck
(C) Liquid Crystal Database
42. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है
(A) Monitor (B) Joystick
(B) BCR (D) Light pen
43. Keyboard⌨️ मैं फंक्शन Key🔑 होती हैं
(A) 10 (B) 12
(C) 11 (D) 20
44. निम्न me से सबसे तेज कौन है
(A) Register (B) Memories
(C) Outside (D) Hard disk
45. भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर का विकास किस देश ने किया
(A) America 🇺🇸 (B) India🇮🇳
(C) C-DAC (D) USA
46. सबसे तेज कंप्यूटर कौन है
(A) PC 💻 (B) Desktop
(C) Super Computer (D) Param
47. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी के कंप्यूटर है
(A) 1 Generation (B) 2 G
(C) 3G (D) 4 G
48. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है
(A) Param (B) Sidharth
(C) C-DAC (D) Super
49. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना
(A) 1946 (B) 1947
(C) 1997 (D) 1976
50 CRAY क्या है
(A) Laptop💻 (B) Computer
(C) Monitor (D) Super Computer
- इन्हें भी पढ़ें
𝘾𝙡𝙞𝙘𝙠 𝙝𝙚𝙧𝙚 𝙩𝙤 𝘿𝙤𝙬𝙣𝙡𝙤𝙖𝙙🔗 𝙋𝘿𝙁 𝙦𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣
उम्मीद है की हमारी ये कोसिस आपको पसंद आयी होगी और कंप्यूटर से जुड़ी इस जानकारी को समझना भी आपके लिए आसान साबित होगा। आगे भी हम ऐसी इन्वोटिव और इंट्रेस्टिंग जानकारीया लेने के लिए हमारे mysupporteduction के ऑफिसियल वेबसाइट को visit करे ताकि हर नई और इन्वोटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुँचे। इस पोस्ट को अपने दोस्तत के साथ शेयर करें और साथ ही साथ अपने फीडबैक भी कमेंट बॉक्स के द्वारा जरूर दे।
धन्यवाद !!!
4 टिप्पणियाँ
Very helpful information 👍