Google AdSense approval kaise kare

Google AdSense approval kaise karaye? 

Google AdSense approved kaise kare

Google Adsense Approve kaise kare


यदि आप भी blogger हैं और आपके पास एक ब्लॉग है तो आप मेरी टिप्स को फॉलो करके अपना site को adsense के लिए Approve करा सकते हैं। मैं आपको जो भी चीजें बताऊंगा वह सारी चीजें मैंने अपने  Adsense Approval के experience से बताई हैं।

Google Adsense Approve Kaise Kare – इसलिए आप इस टिप्स को फॉलो करें और आसानी से Adsense का Approval ले लें।   


1. Domain Name अच्छा चुने

Adsense के Approval के लिए Domain नाम बहुत मायने रखता है। आप जब भी Domain Name खरीदें तो आप Top Level Domain ही इस्तेमाल करें। आप अपनी साइट के लिए .com, .in, .net या अन्य डोमेन इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप यदि यह domain इस्तेमाल करेंगे तो आपको Adsense का Approval जल्दी और आसानी से मिलेगा। इससे आपकी Site भी Google में रैंक करेगी और आप Adsense से पैसे भी कमा सकते हैं।

यदि आप इसकी जगह पर .tk, .ml, .xyz आदि का इस्तेमाल करेंगे तो आपको Approval मिल तो जायेगा लेकिन थोड़ी अधिक मेहनत करने के बाद। आपको इन डोमेन पर टॉप लेवल डोमेन के मुकाबले Adsense का अप्रूवल लेने के लिए थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।

यदि आप इन डोमेन पर Adsense का Approval ले भी लेते हैं तो आपका डोमेन Google में रैंक नहीं करेगा और आपके Blog पर traffic भी नहीं आएगा। और Adsense से पैसे कमाने के लिए Traffic का आना सबसे जरूरी है जरूरी है।

यदि आप .blogspot.com का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Adsense का Approval लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। लेकिन इसके साथ भी वहीँ दिक्कत है की यह डोमेन रैंक नहीं करता है। 

इसके अलावा यदि आप .blogspot.com डोमेन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Adsense के लिए तब तक Apply नहीं कर सकते हैं जब तक की Blogger नहीं चाहेगा जो की सही नहीं है।   

2. Domain Age एक महीने हो

वैसे तो इस की कोई फिक्स चीज नहीं है कि आपके Blog के domain की age कितनी होनी चाहिए क्योंकि Adsense 10 दिन पुराने डोमेन को भी अप्रूवल दे देता है और 2 महीने पुराने डोमेन को भी अप्रूवल दे देता है। 

लेकिन यदि आप किसी भी डोमेन को Adsense के लिए सबमिट कर रहे हैं तो आप यह ध्यान रखें कि वह कम से कम एक महीने पुराना हो। यदि आप जल्दी Apply कर देते हैं तो यह हो सकता है कि वह आपके Application को तब तक रिव्यु न करे।

तब तक मेरा डोमेन पुराना हो गया था और मेने कुछ पोस्ट भी कर दी थीं जिसके बाद मैंने अपने उसी domain को फिरसे Apply किया जिसके बाद की मुझे Approval मिल गया। मैंने अपने एक डोमेन को 25 वे दिन Apply किया और मुझे 24 घंटे के अंदर Adsense का Approval मिल गया।  

3. Quality Content लिखें

यह भी किसी को पता नहीं है कि Adsense का Approval लेने के लिए Minimum कितना कंटेंट होना चाहिए। लेकिन मेरे और अन्य लोगों के experience के हिसाब से यदि आपके Blog पर minimum 15 पोस्ट होनी चाहिए जो कि 1500 शब्द की हों या कुछ कम ज्यादा की।

यदि आप अपने blog पर 20 पोस्ट 1000 शब्दों की भी लिख देंगे तो भी आपको Adsense का Approval मिल जायेगा। आप यह भी ध्यान रखें कि आप लिखते वक्त ज्यादा Spelling Mistakes या Grammar Mistakes न करें। आप यह भी ध्यान रखें की आपका कंटेंट unique हो। यदि आपका कंटेंट unique नहीं होगा तो वह Copyrighted माना जायेगा जिसके कारण से आपको adsense approval नहीं देगा। 

आपके ब्लॉग की Content की Quality अच्छी होनी चाहिए और आपका Content Adsense की Google publisher policies की नीतियों का पालन करता हो। आप अपने ब्लॉग पर गैरकानूनी, खतरनाक या अपमान करने वाली सामग्री और बहुत सी तरह की चीजें लिखते है तो आपको इससे Adsense का Approval नहीं मिलगा।

आप इस तरह की सभी चीजों की जानकारी इस Article से ले सकते हैं।

4. Image इस्तेमाल करें

आप अपने ब्लॉग की post में इमेज का इस्तेमाल करें। यदि आप image इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपको इससे Adsense के Approval मिलने में कुछ मुश्किल हो सकती है।

आप अपने blog के लिए Pixabay, Pixels या अन्य साइट से Copyright फ्री इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  

5. Copyright Content इस्तेमाल न करें.

आप अपने आर्टिकल को खुद लिखें। आप किसी भी अन्य साइट से आर्टिकल को Copy Past न करें। यदि आप यह करते हैं तो आपको Adsense का Approval नहीं मिलेगा। 

लोग ऐंसे में अपना दिमाग लगाने हैं और वह आर्टिकल स्पिनर का इस्तेमाल करने लगते हैं, कंटेंट को ट्रांसलेट करके इस्तेमाल करने लगते हैं या एक साइट की जगह पर कई साइट से थोड़ा थोड़ा कंटेंट कॉपी करके आर्टिकल लिखने लगते है।

तो यकीन मानिये की आपको इससे कोई भी फायदा नहीं होगा। आपको Adsense का Approval नहीं मिलगा। इससे फायदा होने की जगह पर आपकी site का Spam Score ही बढ़ेगा।

वैसे तो यह बहुत ही मुश्किल बात है की आपको यह करने से आपको adsense का अप्रूवल मिल जाये लेकिन यदि मिल जाये तो भी आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा और आपके Blog को Google penalised भी कर सकता है।

यदि आपको Adsense का Approval मिल भी गया है तो आपका Adsense सुरक्षित नहीं है यह कभी भी Disable  हो सकता है। यदि आप शुरुआत में कोई भी गलत काम नहीं करते हैं और जब Adsense का Approval आपको मिल जाता है और आप कुछ गलत करने लगते हैं तो आपको Adsense Disable होने का खतरा बना रहेगा। 

आप जिन Images का इस्तेमाल अपने Blog के लिए कर रहे हैं तो आप इसका ध्यान रखें की वह इमेज कॉपीराइटेड न हो।  

6. User Interface अच्छा बनायें

आप अपने ब्लॉग का Interface यूजर फ्रेंडली रखें। आप अपने होम पेज, लैंडिंग पेज, और Blog Post पेज को एक डैम अच्छा डिज़ाइन करें। आपके ब्लॉग का लोड टाइम कम होना चाहिए। 

आप अपने ब्लॉग की Widgets को सही जगह पर इस्तेमाल करें। आप अपने ब्लॉग पर Popular Post, Follow By Email, Categories, User Profile, आदि Widgets को इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग के Main Menu, Top Menu, Footer और Sidebar को अच्छी तरह से Optimize करें। आप इस बात का ध्यान रखें की आपके ब्लॉग का Search Box, और अन्य Widgets अच्छी तरह से काम करते हों। आप अपने ब्लॉग का User Interface अच्छा करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें

अच्छी थीम का इस्तेमाल करें
अपने Widgets को अच्छी तरह से Optimize करें 
अपने Widgets को सही जगह पर व्यवस्थित करें 
अपने Main Menu, Top Menu, Footer और Sidebar को अच्छी तरह से व्यवस्थित करें 
ज्यादा Pop Up न दिखाएँ 
अपने ब्लॉग में दो से तीन रंग ही इस्तेमाल करें। 

7. Social Media अकाउंट बनायें

आप अपने ब्लॉग के लिए जितनी Social साइट की प्रोफाइल बना सकें बना लें। आप मुख्य रूप से Facebook, Twitter का अकाउंट जरूर बना लें और इनकी लिंक को अपने blog पर लगा दें। वैसे इसकी जरूरत नहीं है लेकिन यह थोड़ी तो मदद कर सकता है।  

8. Important Page बनायें

आपको आपके blog के लिए important page बनाने होंगे। आपको अपने blog के लिए 5 Page बनाने होने जो कि हैं 

About Us –  इस पेज में आपको अपने और अपने ब्लॉग की कुछ जानकारी देनी होती है। 
Contact Us – आपको इसमें आपसे संपर्क करने के लिए आपकी कांटेक्ट डिटेल देनी जरूरी है। 
 
Privacy – इस Page को भी आप Online Tool की मदद से Generate कर सकते हैं। 
Cookie Policy – आप यदि लोगों की जानकारी का इस्तेमाल किसी भी चीज के लिए करते हैं तो आपके लिए यह Page बनाना जरूरी है। यदि आप लोगो को ईमेल भेजते हैं या Google Analytics से लोगों को ट्रैक करते हैं तो आपको यह पेज बनाना होगा। आप इसे ऑनलाइन Generate कर सकते हैं।

9. Language सही चुनें 

यदि आपका Blog की Language Hindi (Country Specific), English, या Bengali, Marathi, Tamil, Telugu, Urdu Malay है तो आपको Adsense का Approval मिल जायेगा। लेकिन यदि आप किसी अन्य रीजनल लैंग्वेज पर ब्लॉग लिख रहे हैं तो आपको Adsense का Approval नहीं मिलेगा।

10. Blog Topic सही चुनें

आपके ब्लॉग का टॉपिक Adsense की Policy के खिलाफ न हो। यदि आपका Blog Movie Downloading, Guns और अन्य चीजों के ऊपर है तो आपको Adsense का Approval नहीं मिलेगा। आप यदि किसी अच्छे topic को चुनते हैं तो आपको आसानी से Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा।  

11. अन्य Ad Network का इस्तेमाल मत करें

लोग शुरुआत में Infolinks, Pop Ads, Bidvertiser, Revenuehits या अन्य Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगते हैं। इन Ad Networks को चुनने के पीछे एक ही कारण है वह है Adsense का Approval न मिलना।

आप इन Ad Network को इस्तेमाल कर सकते हैं इससे कोई परेशानी नहीं लेकिन आप जब Adsense के लिए अपनी Site को Apply करें तो आप थोड़े समय के लिए इसकी Ads को हटा लें। 

यदि आप आपके साइट पर किसी अन्य Ad Network की Ad लगाएंगे तो आपको Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।

यदि आपने अपने blog पर Amazon के बैनर्स लगा रखे हैं तो आप उन्हें कुछ समय के लिए हटा लें और जब Adsense approve हो जाये तो आप इनको फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

12. Blog Traffic

इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आपके ब्लॉगपर traffic कितना आ रहा है, traffic आ रहा है या नहीं। यदि आपके blog पर 10 भी daily का traffic होगा तो आपको adsense का approval मिल जायेगा।

लेकिन इस बात से फर्क पड़ता है कि आपके blog का traffic किस जगह से आ रहा है। यदि आपका traffic Google, Facebook, Twitter, Forum या किसी Blog से आ रहा है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि आपका ट्रैफिक किसी illegal site, spamming site से आ रहा है तो आपको Adsense का Approval नहीं मिलेगा।

यदि आपने आपका traffic auto generated है तो आपको बहुत ही अधिक परेशानी होगी। ऐंसे traffic से तो अच्छा है कि traffic आये ही नहीं। कम से कम Adsense Approve तो होगा।

13. Redirect Domain

यदि आपका blog https://www.example.com है तो आप इस बात का ध्यान रखें की वह https://example.com से https://www.example.com redirect करता हो क्योंकि आप adsense में https://example.com यूआरएल ही सबमिट कर सकते हैं।

यदि आपका डोमेन https://example.com से https://www.example.com redirect नहीं करेगा तो आपकी साइट adsense के लिए ओपन ही नहीं होगी और आपको site down और unavailable का error आ जायेगा।

यदि आप इस सही चीजों को फॉलो करते हैं तो आपको 100 %  आपको Adsense का Approval बड़ी ही आसानी से मिल जायेगा। 

तो दोस्तों Google AdSense से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास है और mysupporteducation.com को उमीद हैै की हमारी कोसिस आपको पसंद आयी होगी और Google AdSense  Approval से जुड़ी इस जानकारी को समझना भी आपके लिए आसान साबित होगा आगे भी ऐसी इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए हमारे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं !!

आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है


इन्हे भी पढ़े



एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙮𝙤𝙪 𝙨𝙤 𝙢𝙪𝙘𝙝 𝙎𝙞𝙧
Unknown ने कहा…
Thank you❤ so much
Google ने कहा…
Very good information. Thanks
* ने कहा…
Nice information ℹ️ thanks bhai
Unknown ने कहा…
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙮𝙤𝙪 𝙨𝙤 𝙢𝙪𝙘𝙝 𝙨𝙞𝙧.
𝙑𝙚𝙧𝙮 𝙝𝙚𝙡𝙥𝙛𝙪𝙡 𝙩𝙞𝙥𝙨💡
caseearna ने कहा…
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.