Amazing Website in hindi

 Amazing Website in hindi. 

Best website on internet


इस पोस्ट मे मै आप को Internet पर ऐसे-ऐसे वेबसाइट है जिनका आप use करके कंप्यूटर 💻/ मोबाइल 📱 चलाना एक्सपर्ट बन सकते है। 


1.How to Type.Com:

इस वेबसाइट के माध्यम से अगर 🖥कंप्यूटर/ मोबाइल मे टाइपिंग सीखना चाहते है तो इस वेबसाइट को जरूर use उपयोग करें। 


2.Time and Date. Com:

Date to date calculator कभी अगर आपको अपनी date of birth निकालनी होगी तो आप सिर्फ साल महीने का ही calculate कर पाएंगे अगर घंटे minuts , second निकलने पड़े तो आपको बहुत समय लग जायेगा । इस से बेहतर है की date to date website पर  जाए 4 second में ही आपको आजतक पैदा हुए कितने hours किनते minuts हुए बता देगा ।

3.Cool Text. Com:—

 Create Logo वेबसाइट इस वेबसाइट से आप Logo किसी भी तरह का बना सकते है, जैसे किसी भी काम के लिए। 


4. Create Intro Video:—

इस वेबसाइट के माध्यम अगर आप को Intro video  बनाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट की मदद से बना सकते है, 
जैसे आप youtube पर वीडियो को start होने से पहले जो दिखाया जाता है उसी प्रकार से रहता है। 


5.Get Into PC. Com:—

इस वेबसाइट के मध्याय से अगर आप को free मे सॉफ्टवेर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट आप कर सकते है। 
जैसे - Microsoft Office, Tally ERP9, New Virson etc.। 




6.Virus Total. Com:—

-Virus total ये एक बहुत ही अच्छी और helpful वेबसाइट है जिसके जरिये आप अपने कप्यूटर /मोबाइल में मौजूद किसी भी फाइल में वायरस का पता कर सकते है यानी आपको online virus scanner मिल जाता है । 


7.Norse :—

-Norse वेबसाइट आज की टेक्नोलॉजी की अगर हम बात करें तो इन्टरनेट सबसे बड़े टेक्नोलॉजी के उदाहरणों में से एक है जो दुनिया के सभी देशो में उपलब्ध है और इन्टरनेट एक वो जरिया है जिस से एक सेकंड में हम घर बैठे दुनिया से कनेक्ट हो जाते हैं दुनिया को देख पाते है । इसी इन्टरनेट से दुनिया भर में एक Second  में नजाने कितनी वेबसाइट कितने कंप्यूटर हैकरों के द्वारा हैक किये जाते हैं तो map.norsecorp.com एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको लाइव दिखाती है कि किस जगह से कहाँ कहाँ हैकिंग हो रही है ।



8. Spreeder.com

बहुत अधिक जानकारी के साथ किसी texts को पढना बहुत मुश्किल होता है और आप उसमे सबकुछ पढ़ भी नहीं पाएंगे।

Spreeder.com पर, आप अपने text को पेस्ट कर सकते हैं और यह आपको बरी बरी से सभी शब्दों को दिखायेगा। आप टेक्स्ट बॉक्स का size बदल सकते हैं, आप एक बार में देखे जाने वाले शब्दों की संख्या, font background colour और साथ ही साथ शब्द की speed को भी बढ़ा सकते हैं।

आप play, pause और restart के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग भी कर सकते हैं।


9.Account Killor.Com :

AccountKiller.com
Social media accounts को Delete करना एक बहुत ही आसन प्रोसेस है।
AccountKiller.com में सभी social network साईट मौजूद है। यह अकाउंट को डिलीट करने के लिए Step by Step देता है।
बस अपनी सोशल नेटवर्क साईट का नाम सर्च करें और उसपर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें Account deletion के लिए details और direct links शामिल होंगे।


10. small pdf. Com:—

Smallpdf
यह वेबसाइट उनके लिए काफी Useful हो सकती है जो कंप्यूटर, मे जॉब करते और उन्हें हमेसा कोई ना कोई प्रोजेक्ट बनाना होता है। आप इस वेबसाइट की सहायता से बहुत काम आसानी से कर सकते है जिन्हे हम अपने कंप्यूटर पर नहीं कर सकते है जैसे की किसी PDF को एडिट करना, आप इस वेबसाइट की मदद से आसानी से PDF को एडिट कर सकते है इसके अलावा Compress PDF, PDF Converter, PPT to PDF, JPG to PDF इसके अलावा भी इसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिल सकता है।   


11.Cash करो:

Cashkaro
Cashkaro उन लोगो के लिए बेहद ही Useful Websites हो सकती है जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है  जैसे Amazon, Flipkart & 1500+ से भी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीददारी करने पर Cashback मिल सकता है लेकिन आपको ख़रीददारी इसी वेबसाइट के जरिये करना होगा। 


 12.W3 School:

W3School
इस वेबसाइट की सहायता से आप HTML, CSS, JavaScript, PHP, Python इसके अलावा भी आप बहुत से Programimg Languauge सिख सकते है। साथ लाइव Praticile भी कर सकते है। यह programmers के लिए बहुत ही Useful Websites है। 
 


12.PDF Drive 

 इस वेबसाइट की मदद से बहुत अलग - अलग भाषा में लिखी हुयी किताबों को डाउनलोड कर सकते है। यही किताबें आपको Amazon.in पर ख़रीदनी पड़ सकती है पर आप यहॉ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।  यहाँ पर आपको हिंदी भाषा में लिखी हुयी बहुत कम किताबें मिलेंगी। 





 आगर आप को ये वेबसाइट पसंद आयी हो तो कॉमेंट मे जरूर बताये । ◦•●◉✿Thank you✿◉●•◦

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

* ने कहा…
Thanks for your help 🙂