Google AdSense kya hai in Hindi

 What is Google AdSense Full Information in  Hindi

Google AdSense kya hai

गूगल ऐडसेंस

हैलो दोस्तो आप सभी स्वागत है Mysupporteduction. Com  पर आज हम बात करेंगे Google AdSense  के बारे मे आप इसे बारे कभी सुना ही होगा । 
तो चलिए आज हम इसी के बारे मे बात करेंगे । 

               क्या है ये गूग ऐडसेंस 


दोस्तों आप जब भी इंटरनेट पर जाते हो ना चाहे हो यूट्यूब हो या आपकी मोबाइल एप्लिकेशन चाहे कोई वेबसाइट हो वहा पर दिखाई देते है कुछ विज्ञापन और ये जो विज्ञापन है ये आते है गूगल एडसेंस के माध्यम से जी हा आज हम बात करने वाले है।
 गूगल एडसेंस के बारे में की कैसे गू्गल एडसेंस से पैसा कमा रहे है और कया ये पैसो का पेढ़ है अगर आप के पास गू्गल एडसेंस एकाउंट है । 
तो क्या आप रातो-2 करोड़ पती बन सकते हैं तो इस Website मे जानने वाले है। 
गूगल एडसेंस क्या है इसको आप कैसे ले सकते है ।

          कैसे आप पैसा कमा सकते है 

कितना कमा सकते है कैसे इसका ऐप्रोवाल ले सकते है इसके क्या नियम है
 अगर अपका गुगल एडसेंस लेना है तो कहा पर किस किस तरह से आप्ली कर सकते हैं
 यानि यूट्यूब पर आपको एडसेंस कैसे लगने है वेबसाइट पर कैसे एडसेंस लगना है और अगर आप एक मोबाइल एप्लिकेशन बना रहे है
 तो एडसेंस लगना है सबसे बड़ी चीज गू्गल एडसेंस सेके पास इतना पैसा आता कहा से की वो लोगों में पैसा बाट रहा है ये सारे क्वेश्चन के Ans  इस Website में मिलने वाले है।
गूगल एडसेंस एक ऐसा सर्विस है जो  आपको सभी प्रकार के चीजो का विज्ञापन मिलता है। 
अगर आपके पास वेबसाइट है या Youtube Channel या मोबाइल appliction   Vedio पर क्लिक करता है तो वहा पर गूगल का Ads लगा रहतहै है जो ब्यक्ति उस क्लिक करता है उसी हिसाब से गूगल आपको payment करती है
तो आप इसके बारे मे आप जरूर जानते होंगे क्योंकि यही एक ऐसा सर्विस है जिससे सभी लोग अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देते है।

Google AdSense kya hai

गूगल ऐडसेंस एक बहुत बड़ी सर्विस है। 
इस सर्विस पर बहुत लोग आते है और बहुत सारे पैसे भी कमाते है। जैसे आपके प्रोडक्ट को गूगल मे लाया जाता है जिससे लोग उस क्लिक कर के देखते हैं उसी से आपको पैसा मिलता है। गूगल ने एक ऐसा प्रोग्राम बनाया है जो की आप अपना भी ऐसेंस लगा सकते है। 
इस सर्विस पर आप अपना प्रोडक्ट का विज्ञापन देख सकते है जिससे गूगल आपको बहुत सारे पैसे देता है। 
इसके लिए आपको एक एकाउंट की होती है। 
जो आप गूगल पर जाके बना सकते है

जैसे— मान लीजिय आपके पास कंप्यूटर का कंपनी है है और आप इसका विज्ञापन करना चाहते है तो कहा जायेगा किसी टीवी कंपनी के पास या गूगल पर जायेगा या फिर किसी न्यूज़  पेपर के पास जायेंगे या Youtube के पास जाते है।
या फिर उसका Online Adtisting करेंगे जो की आप के पास लाखो लोग आते है 
अगर मै गूगल की बात करू तो एक सेकंड मे 74 लाख लोग search करते है।
अब तो आप को पता चल चुका होगा की कहा पर Apply करना चाहिए।
अगर आपका ब्लोग approv हो जाता है तो आपकी earning start हो जाता है।
कम से कम 100 डॉलर होने चाहिए
उसके बाद ही आपके Account मे पैसा ट्रांसफर करते है
     
Google AdSense kya hai


𝙂𝙤𝙤𝙜𝙡𝙚 𝘼𝙙𝙎𝙚𝙣𝙨𝙚 से कैसे अप्रोवल ले 


Google AdSense kya hai


गूगल ऐडसेंस से अगर आप अप्रोवल लेना चाहते है तो इसे ध्यान से पढ़े उसके बाद मे apply करे। 
गूगल ऐडसेंस के किये कम से कम आपाक ब्लॉग 6 महिना पुराना होना चाहिए। 
आगर आप डोमैन नाम लिया है तो 6 महीने बाद ही apply करे आगर आप उसके पहले apply करेंगे तो आप को reject भी कर दिया जा सकता है। 
इस लिए सोच समझ कर ही  कोई फैसला लेना चाहिया। 
आप के ब्लॉग मे अगर ये सब है तो अप्रोवल मिल सकता है। 
और काम से कम 26 पोस्ट लिखना जरूरी है। 
उसके बाद ही ऐडसेंस के लिए Submit करे। 

1 About Us
2 Contact Us
3 Privacy Policy
4 Terms and conditions

About Us:—


के पेज होने चाहिये और आपकी भाषा शुद्ध और सरल होना चाहिए जिससे लोग पढ़े और समझ सके की क्या लिख गया है। सबसे बढ़ी बात की कोई भी गलत या मानसिकता वाले चीज का प्रयोग ना करे। 
और हैकिंग से संबधित कोई भी इंफोर्मेशन ना लिखे ना ही कोई पोस्ट करे अन्यथा इसके जिम्दार आप ही होंगे। 
About us यानी आपका ब्लॉग किस चीज के बारे मे है आपको ये बताना है। 

आशा है दोस्तो ये जानकारी पसंद आयी होगी।
अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूले।

𝓣𝓱𝓪𝓷𝓴𝓼 𝓯𝓸𝓻 💪

𝐋𝐞𝐚𝐫𝐧 𝐌𝐨𝐫𝐞





एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

SK ने कहा…
Very good Sir
Thank you so much sir
All confusions is solved
* ने कहा…
Thanks you so much ❤️ bhai